Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Yogi Adityanath with Rajat Sharma Exclusive: सपा के लोग गरीबों का राशन खा जाते थे: योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath with Rajat Sharma Exclusive: सपा के लोग गरीबों का राशन खा जाते थे: योगी आदित्यनाथ

इंडिया टीवी के स्पेशल शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Exclusive.

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 03, 2022 19:08 IST
Yogi Adityanath Exclusive interview, Yogi Adityanath live,  rajat sharma live - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UP CM Yogi Adityanath.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी के स्पेशल शो में कई मुददों पर अपनी बात रखी। इस शो में वह इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे। पूरे शो में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से लेकर हिजाब तक के मुद्दे पर बोलते नजर आए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय़ जनता पार्टी 10 मार्च को वोटों की गिनती वाले दिन प्रदेश विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत सीटें जीत कर सरकार बनाएगी। अभी 3 और 7 मार्च को मतदान के दो चरण बाकी हैं।

Yogi Adityanath with Rajat Sharma Exclusive

Auto Refresh
Refresh
  • 10:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारतीय जनता पार्टी 80 फीसदी सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी: योगी आदित्यनाथ

  • 10:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जिस तरह लंका की रक्षा करने वाली राक्षसी लंकिनी  हनुमान का विशालकाय रूप दे कर समझ गई कि अब लंका का अन्त निश्चित है, वही हाल समाजवादी पार्टी का होने वाला है: योगी आदित्यनाथ

  • 10:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अपराधी भी नहीं चाहता, उसका बेटा अपराधी हो। ओसामा बिन लादेन भी नहीं चाहता था कि उसका बेटा आतंकी हो। कोई नहीं चाहता है, कोई लैपटॉप में सुबह-सुबह इनकी (अखिलेश की) तस्वीरें देखें। पूरा दिन ही खराब हो जाता है। मुलायम जी ने करहल में अखिलेश का नाम नहीं लिया। पिता बेटे का नाम नहीं जानता हो, इसे दुर्गति कहते हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 10:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम तो गरीबों को महीने में दो बार राशन दे रहे हैं। यूपी के 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिला है। हम दाल, तेल और नमक भी दे रहे हैं। सपा करेगी कैसे, उनके वहां लूट मच जाएगी। चाचा भतीजे में ठेकों को लेकर लूट मच जाएगी: योगी आदित्यनाथ

  • 10:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जो राशन खा जाते थे, वो घी क्या देंगे? सपा के लोग गोमाता को कसाई के हवाले करते थे। सपा वाले घी कहां से लाएंगे? इनसे पूछिए, घी किसे कहते हैं? सपा वाले तो गरीबों का राशन खा जाते थे: योगी आदित्यनाथ

  • 10:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी सरकार 9 लाख गोवंश की देखभाल कर रही है। एक लाख गोवंश की देखभाल किसान कर रहे हैं। गोमाता की सरकारी गोशाला में देखभाल हो रही है। हम हर महीने 900 रूपये देखभाल के लिए देते हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 10:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम लोगों ने संकल्प लिया है, कि गोमाता को कटने नहीं देंगे, लेकिन किसानों की फसल भी बर्बाद नहीं होने देंगे। आज उत्तर प्रदेश में एक भी अवैध बूचड़खाना नहीं होगा। हम व्यवस्था कर रहे हैं और किसानों की समस्या का समाधान करेंगे: योगी आदित्यनाथ

  • 10:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अब यूपी ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर हो गया है। हमने एक साल में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए। आज हर जिला ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर है: योगी आदित्यनाथ

  • 10:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    10 से 12 दिन ऑक्सीजन की कमी हुई थी। ऑक्सीजन की कमी को पैनिक बनाया गया, पैनिक की वजह से लोग स्टोर करने लगे। जिन्हें जरुरत नहीं थी, वो भी स्टोर करने लगे। प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की कमी पूरी करवाई : योगी आदित्यनाथ

  • 10:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोटे की दुकान पर ई पॉश मशीनें लगाई है। टोल फ्री नंबर पर लोग शिकायत कर सकते हैं। साफ आदेश है कि भूख से कोई नहीं मरना चाहिए। गरीबों का राशन सपा के लोग खा जाते थे: योगी आदित्यनाथ

  • 10:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान खाद्यान्न घोटाला हुआ। मैं पूरे गर्व के साथ कह सकता हूं कि यूपी का पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा है: योगी आदित्यनाथ

  • 10:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैंने यूपी के कोटों पर छापा मरवाया तो 40 लाख फर्जी राशन कार्ड थे। मैंने एक अभियान चलाकर सवा करोड़ नए राशन कार्ड बनवाए: योगी आदित्यनाथ

  • 10:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कुशीनगर जिले में मुशहर जाति के लोगों की आबादी है और उनकी हालत काफी खराब थी। सोनभद्र की भी कुछ ऐसी ही हालत थी। मेरे बगल में एक शख्स बैठे जिन्होंने बताया कि वह यूपी के खाद्य सचिव हैं। मैंने उनके सामने यह मुद्दा उठाया: योगी आदित्यनाथ

  • 10:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं गोरखपुर से सांसद था और स्वाभाविक रूप से यहां की जनता के प्रति मेरी जवाबदेही थी। 2016 में यूपी के कई जिलों में भूख से मौत हुई थी। कुशीनगर, सोनभद्र में भूख से मौतें हुई थी। मैं जनवरी 2017 में कुशीनगर गया था और एक योगी के नाते मेरा दायित्व बनता था कि मैं वहां जाऊं। मैंने लोगों से पूछा कि राशन क्यों नहीं मिलता तो उन्होंने कहा कि इनका राशन का कार्ड जब्त कर लिया गया है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दोनों आपराधिक घटनाएं हैं, एक को सीबीआई देख रही है,  दूसरे को सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एसआईटी देख रही है। ये एक व्यापक समुदाय को तात्कालिक दृष्टि से आहत कर सकता है, लेकिन ये शोषण का या गुंडा टैक्स का माध्यम नहीं है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लखीमपुर खीरी में सरकार ने समय पर कार्रवाई की। जो लोग दंगा भड़काना चाहते थे, वो लोग सफल नहीं हो पाये, वर्ग संघर्ष के स्थिति पैदा नहीं कर पाये, हमने उसको रोका, नियंत्रित किया: योगी आदित्यनाथ

  • 9:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हाथरस मामले में जितने कदम यूपी पुलिस ने उठाये, उससे एक भी कदम आगे सीबीआई नहीं जा पाई। और मैं उस सच को देखना चाहता हूं कि योगी को बदनाम करने के लिए क्या साजिश रची गई थी: योगी आदित्यनाथ

  • 9:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लखीमपुर खीरी और हाथरस की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा, दोनों घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार ने दोनों में समय पर कार्रवाई की।

  • 9:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अब छुटभैय़ों का महागठबंधन किया है, उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें जवाब दे रही है, देने जा रही है। आप देखेंगे, चुनाव के बाद इनमें कुश्ती होगी, मारपीट होगी, आरोप-प्रत्यारोप होंगे, अधकचरे पहलवान एक दूसरे से भिड़ेंगे: योगी आदित्यनाथ

  • 9:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    2019 में महागठबंधन (सपा, बसपा, आरअलडी) बना, कुछ नहीं कर पाये, चुनाव के बाद दोनों एक दूसरे को कोसने लगे: योगी आदित्यनाथ

  • 9:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    2017 में दो लड़कों (अखिलेश और राहुल गांधी) की जोड़ी आई। कभी कभी संगत का असर भी होता है। आपने देखा जनता ने दोनों को खारिज कर दिया: योगी आदित्यनाथ

  • 9:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सरकार से इस्तीफे देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे मंत्रियों के बारे में योगी ने कहा, ‘आप मेरी बात नोट कर लें. जो गये, सब हार रहे हैं। ये लोग अपनी ज़मानत बचा लें, तब पता चलेगा इलका कितना बड़ा जनाधार है।'

  • 9:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज मैं कह सकता हूं कि मैंने सारी व्यवस्था को सुधारा है। आज बच्चों के लिए सेपरेट बेड है। बाहर का तापमान 45 डिग्री तक हो तो भी कमरे का तापमान 20-25 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा। हमने वहां एसी लगवाए हैं। गोरखपुर और आसपास के इलाकों में में दिमागी बुखार की समस्या 99% खत्म हो गई: योगी आदित्यनाथ

  • 9:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत होती थी, लेकिन मैंने किसी मुख्यमंत्री को वहां जाते नहीं देखा था। एक-एक बेड पर 4-4 बच्चे लेटे रहते थे। भीषण उमस भरी गर्मी में बिना पंखे के वे बच्चे और उनके परिवार के सदस्य रहते थे, बेहद नारकीय स्थिति रहती थी: योगी आदित्यनाथ

  • 9:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम लोगों ने गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में मस्तिष्क ज्वर उन्मूलन की दिशा में बहुत बड़ा कदम बढ़ाया है। मस्तिष्क ज्वर यहां 1976-77 में आया, जिसमें हजारों बच्चों की मौत होती थी। अकेले गोरखपुर कमिश्नरी के अंदर 1500-2000 बच्चों की मौत हर वर्ष होती थी: योगी आदित्यनाथ

  • 9:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी के बाहर के लोगों की भी बड़ी संख्या थी, जिन्हें उनके अपने राज्यों ने लेने से इनकार कर दिया। हमने कह दिया कि जो भी यूपी में आएगा, उसके रहने और खाने की व्यवस्था हम करेंगे। मैंने अधिकारियों से भी कहा था कि यदि वे यूपी से जाएं तो उनके साथ लंच का पैकेट और पानी की बोतल दें: योगी आदित्यनाथ

  • 9:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना काल में यूपी-बिहार के लोगों से भेदभाव हुआ। दूसरे राज्यों में यूपी-बिहार के लोगों से भेदभाव की खबरें आई, बिजली कनेक्शन काटे गए। यूपी-बिहार के लोगों को अपने राज्य से कई लोगों ने भगाया। हम दूसरे राज्यों से यूपी के लोगों को निकालकर लाए: योगी आदित्यनाथ

  • 9:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना नहीं होता तो यूपी में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होती। आज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यूपी में काम करना चाहते हैं, क्योंकि कोई अब गुंडा टैक्स नहीं ले सकता। लोगों के मन में अब विश्वास जगा है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    निवेशकों ने कहा कि अभी हमें कुछ अच्छा सुनने को मिला है, और यदि यही हाल रहा तो हम जरूर निवेश करेंगे। आप आश्चर्य करेंगे कि हमें 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव धरातर पर उतरे: योगी आदित्यनाथ

  • 9:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जब हम लोगों ने लखनऊ में अपनी पहली इन्वेस्टर समिट के लिए प्लानिंग की, तो हमें पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला था। मैं मुंबई गया, और वहां पर मैंने देश भर के निवेशकों से बात की। अधिकांश निवेशकों का यही कहना था कि यूपी में अभी निवेश का माहौल नहीं है: योगी आदित्यनाथ 

  • 9:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नॉन-गोजेटेड ग्रुप सी और डी में हमने कॉमन इलिजिवलिटी टेस्ट कराये जिसमें 25 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, अभी परिणाम जल्द आ सकते हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 9:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमने 5 लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी दी। 2003 से 2017 तक सपा, बसपा शासन के दौरान जितनी सरकारी नौकरियां दी गई थी, उससे ज्यादा नौकरियां हमने दी। अभी हम इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बना रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 9:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे पांच में से तीन साल ईमानदारी से शासन करने में लगे। दो साल हमारे कोविड प्रबंधन में लग गये। इन पांच वर्षों में जितनी भी सरकारी नौकरियां दी गई, पारदर्शी तरीके से दी गई: योगी आदित्यनाथ

  • 9:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    परिवार इनका साथ में तब तक है जब तक लूट में हिस्से दारी है। शेष पुत्र अपने पिता को धक्का देता है, भतीजा चाचा को धकियाता है। जो अपने परिवार का सम्मान न कर पाता हो, उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती: योगी आदित्यनाथ

  • 9:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी। ये अंधेरे में रहने के आदी थे, क्योंकि इनके सारे काम अंधेरे में होते थे। मैंने अफसरों से कहा था कि मैं सिर्फ गोरखपुर का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का सीएम हूं। और हमने पूरे प्रदेश में बिजली की अच्छी व्यवस्था की: योगी आदित्यनाथ

  • 9:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमने तो नेपाल से सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग करवानी शुरु कर दी है ताकि इन्हे जाने से अब थोड़ा रोको। एक बार इनकी गर्मी को 10 मार्च तक शान्त कर दें, उसके बाद अपना रास्ता चुनें। उत्तर प्रदेश में अब माफियावादियों और पेशेवर अपराधियों के दिन लद चुके हैं। मुझे लगता है कि 10 मार्च के बाद इनमें से कोई नज़र नहीं आएगा: योगी आदित्यनाथ

  • 9:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज स्थिति यह है कि बहुत से विपक्षी नेताओं ने अपनी टिकट बुकिंग कर ली है बाहर जाने की, कोई इंग्लैंड, तो कोई ऑस्ट्रेलिया की टिकट बुकिंग करा रहा है, तो कई छुटभैये नेता नेपाल जाने की फिराक़ में हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 9:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पहले 2 चरणों में मुझे लगा था कि गठबंधन बढ़त बना सकता है, पर मुझे ताज्जुब हुआ कि वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छी बढत बनाई, खास कर तब जब देश और विदेश की सारी साजिशें लगी हुई थी, बीजेपी को पराजित करने की: योगी आदित्यनाथ 

  • 9:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सही मायने में एक सेक्यूलर स्टेट की भावना को हमें सम्मान देना ही होगा। अनुशासन को तार-तार करने की, अनुशासनहीनता को फैलाने की जरूरत नहीं है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमें आज राष्ट्रधर्म का हर हाल में पालन करना होगा। एक बालिका स्कूल के निर्धारित ड्रेस में ही जाए तो अच्छा होगा, नहीं तो आज एक स्कूल के लिए कह रहे हैं, कल फोर्स (सुरक्षा बल) में इसी बात को कहेंगे। न्यायालयों ने इस बारे में बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि कहीं भी हम अपने फोर्स में ऐसे ड्रेस की अनुमति नहीं दे सकते जिससे वह एक समुदाय विशेष का प्रतिनिधित्व करता हो: योगी आदित्यनाथ

  • 9:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देश का संविधान न हो, तो तीन तलाक़ जैसी कुप्रथा को क्या हम रोक पाते? कभी नहीं। इसलिए व्यक्तिगत  आस्था सब की हो सकती है, लेकिन हम अपनी आस्था को देश पर थोप नहीं सकते: योगी आदित्यनाथ

  • 9:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक में विवादास्पद हिजाब मुद्दे पर योगी ने कहा- ‘मुझे किसी के पहनावे पर कोई आपत्ति नहीं है. चाहे घर में, या बाजार में, या सार्वजनिक स्थानों पर कोई क्या पहन रहा है, उस पर हमें आपत्ति करने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन मेरा यह मानना है कि देश की व्य़वस्था संविधान से चलती है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं एक योगी हूं और मुझे पूरे प्रदेश का ध्यान रखना होता है। मुझे लगता है कि एक मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने राजधर्म की शपथ ली है, परिवार की नहीं: योगी आदित्यनाथ

  • 9:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मेरे लिए पूरे उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग मेरा परिवार है. मैं उनके सुखदुख में सहाभागी हूं. उनके (अखिलेश परिवार) के लिए उनका परिवार प्रचार कर रहा है, मेरे लिये मेरा परिवार (यूपी की जनता) प्रचार कर रहा है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मथुरा में मैंने एक कोविड पॉजिटिव के घर का दरवाजा खटखटाया तो जिस महिला ने दरवाजा खोला और मुझे देखकर पूछा कि क्या आप योगी जी हैं। महिला अंदर जाकर अपने पति को लेकर आई और कहा कि देखिए, इनको यहां अभी नहीं होना चाहिए क्योंकि ये बचे रहेंगे तो पूरे प्रदेश को बचा लेंगे। महिला ने बताया कि प्रतिदिन कई कार्यालयों से हालचाल लेने के लिए फोन आता है: योगी आदित्यनाथ

  • 9:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    परिवार वालों की बात को हर व्यक्ति ने देखा है। उनके लिए परिवार सैफई तक होता है, जबकि मेरे लिए उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता मेरा परिवार है। कोरोना के दौरान मैं भी इसकी चपेट में आ गया था, और रिपोर्ट नेगेटिव आते ही मैं अलग-अलग जनपदों में निकला। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें बाहर न निकलने की चेतावनी दी थी और कहा था कि पोस्ट कोविड जटिलताओं के चलते समस्या हो सकती है:योगी आदित्यनाथ

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस सवाल पर कि गोरखपुर से ही चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया, योगी ने कहा, 'गोरखपुर मेरी कर्मभूमि है। 5 बार गोरखपुर की जनता ने मुझे सांसद चुनकर भेजा है। पार्टी ने जब मुझसे चुनाव लड़ने के बारे में ऑप्शन मांगा, तो मैंने कहा कि मैं गोरखपुर से ही चुनाव लड़ना चाहूंगा। गोरखपुर में स्वत:स्फूर्त भाव के साथ हर नागरिक चुनाव की प्रक्रिया से जुड़ता है और वह चुनाव को परिणाम को स्वयं ही तय कर देता है। इसलिए मैंने यहां का चुनाव यहां की जनता के भरोसे छोड़ा और खुद प्रदेश भर में चुनाव प्रचार किया।'

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सरकार से इस्तीफे देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे मंत्रियों के बारे में योगी ने कहा, ‘आप मेरी बात नोट कर लें। जो गये, सब हार रहे हैं। ये लोग अपनी ज़मानत बचा लें, तब पता चलेगा इनका कितना बड़ा जनाधार है।'

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज स्थिति यह है कि बहुत से विपक्षी नेताओं ने अपनी टिकट बुकिंग कर ली है बाहर जाने की, कोई इंग्लैंड, तो कोई ऑस्ट्रेलिया की टिकट बुकिंग करा रहा है, तो कई छुटभैये नेता नेपाल जाने की फिराक़ में हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 8:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी। 10 मार्च को हम 80 प्रतिशत सीटों  पर विजयी होकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे, समाजवादी पार्टी हारेगी: योगी आदित्यनाथ

  • 8:53 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इंडिया टीवी के स्पेशल शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement