Highlights
- सपा के लोग गोमाता को कसाई के हवाले करते थे- योगी
- सपा वाले तो गरीबों का राशन खा जाते थे- योगी
- जो राशन खा जाते थे, वो घी क्या देंगे- योगी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार के दौरान खाद्यान्न घोटाला हुआ। मैं पूरे गर्व के साथ कह सकता हूं कि यूपी का पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा है। कोटे की दुकान पर ई पॉश मशीनें लगाई है। टोल फ्री नंबर पर लोग शिकायत कर सकते हैं। साफ आदेश है कि भूख से कोई नहीं मरना चाहिए। गरीबों का राशन सपा के लोग खा जाते थे। बता दें कि बता दें कि यह बात सीएम योगी ने इंडिया टीवी के स्पेशल शो में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कही।
योगी ने कहा, ''जो राशन खा जाते थे, वो घी क्या देंगे? सपा के लोग गोमाता को कसाई के हवाले करते थे। सपा वाले घी कहां से लाएंगे? इनसे पूछिए, घी किसे कहते हैं? सपा वाले तो गरीबों का राशन खा जाते थे।'' आगे उन्होंने कहा, ''हम तो गरीबों को महीने में दो बार राशन दे रहे हैं। यूपी के 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिला है। हम दाल, तेल और नमक भी दे रहे हैं। सपा करेगी कैसे, उनके वहां लूट मच जाएगी। चाचा भतीजे में ठेकों को लेकर लूट मच जाएगी।''
वहीं, यूपी के चुनाव में उठे बेरोज़गारी के मुद्दे पर योगी ने कहा, ‘मैं सहमत हूं। हमारे पांच में से तीन साल ईमानदारी से शासन करने में लगे। दो साल हमारे कोविड प्रबंधन में लग गए। इन पांच वर्षों में जितनी भी सरकारी नौकरियां दी गई, पारदर्शी तरीके से दी गई। हमने 5 लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी दी..2003 से 2017 तक सपा, बसपा शासन के दौरान जितनी सरकारी नौकरियां दी गई थी, उससे ज्यादा नौकरियां हमने दी। अभी हम इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बना रहे हैं। नॉन-गोजेटेड ग्रुप सी और डी में हमने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराये जिसमें 25 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, अभी परिणाम जल्द आ सकते हैं।’