Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Yogi Adityanath with Rajat Sharma Exclusive: योगी को अपने घर के दरवाजे पर देख क्यों चौंक गई थी महिला?

Yogi Adityanath with Rajat Sharma Exclusive: योगी को अपने घर के दरवाजे पर देख क्यों चौंक गई थी महिला?

योगी ने कहा, मैंने उनसे कहा कि आखिर आप भी तो प्रदेश के हैं, और प्रदेश के एक-एक व्यक्ति की चिंता करना तो हमारा दायित्व है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 01, 2022 23:05 IST
Yogi Adityanath live intreview, Yogi Adityanath live,  rajat sharma live- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.

Highlights

  • योगी ने कहा कि उन्होंने अपनी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के तुरंत बाद प्रदेश में अपने दौरे शुरू कर दिए थे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के खतरे को देखते हुए आराम करने की सलाह दी थी: योगी
  • महिला ने कहा, हम लोगों का हाल-चाल लेने के लिए तो आपको कम से कम अभी नहीं आना चाहिए था: योगी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी के स्पेशल शो के दौरान बताया कि जब वह सूबे में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरे कर रहे थे, तो कैसे एक महिला उन्हें अपने दरवाजे पर देखकर चौंक गई थी। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने अपनी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के तुरंत बाद प्रदेश में अपने दौरे शुरू कर दिए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के खतरे को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

‘महिला ने मुझे देखा और कहा, अरे आप योगी जी हैं’

योगी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'एक दौरे के दौरान मैंने मथुरा में कोविड पॉजिटिव मरीजों के घर का दरवाजा खटखटाया। मुझे बताया गया था कि उस घर में 2 कोविड पॉजिटिव लोग हैं। मेरे दरवाजा खटखटाने के बाद वे लोग गेट के पास आए और मुझे देखा। उस समय तो स्थिति ऐसी थी कि मेरे साथ बहुत तामझाम भी नहीं हो सकता था। सभी लोग बहुत दूरी पर खड़े थे। गेट परिवार की एक महिला ने खोला। उन्होंने मुझे देखा और कहा, अरे आप योगी जी हैं? मैंने कहा, हां। उन्होंने कहा कि मैं सच देख रही हूं? मैंने कहा, क्यों?'

‘उस महिला ने मुझसे पूछा कि आप यहां कैसे?’
योगी ने कहा, 'फिर उस महिला ने मुझसे पूछा कि आप यहां कैसे? मैंने कहा कि मुझे जानकारी मिली की आप लोग यहां कोविड की चपेट में आए हैं इसलिए मैं आपका हालचाल लेने के लिए आ गया। वह तुरंत अपने घर के अंदर गईं और अपने पति को भी लेकर आईं। उन्होंने कहा, देखिए, योगी जी यहां आए हैं लेकिन इनको आना नहीं चाहिए था। मैंने कहा क्यों? उन्होंने कहा कि अरे आप रहेंगे तो पूरे प्रदेश को बचा लेंगे। हम लोगों का हाल-चाल लेने के लिए तो आपको कम से कम अभी नहीं आना चाहिए था।'

‘इतना तो परिवार के लोग भी हालचाल नहीं लेते’
योगी ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि आखिर आप भी तो प्रदेश के हैं, और प्रदेश के एक-एक व्यक्ति की चिंता करना तो हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि देखिए, आप चिंता मत करिए। प्रतिदिन आपके कार्यालय से हमारे पास हालचाल लेने के लिए फोन आता है, डॉक्टर की टीम हमारा हालचाल ले रही है। जिले की टीम हमारा हालचाल ले रही है। और इतना तो किसी परिवार में भी अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो घर के लोग उसका हालचाल नहीं ले पाते जितना हमारा लिया जा रहा है।'

देखें, इंडिया टीवी के स्पेशल शो में रजत शर्मा के सवाल और योगी आदित्यनाथ के जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement