Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022 Voting LIVE: यूपी में चौथे चरण की वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 57.45% मतदान

UP Election 2022 Voting LIVE: यूपी में चौथे चरण की वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 57.45% मतदान

तीन चरण में यूपी विधानसभा की 403 में से 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 24, 2022 18:36 IST
UP Election 2022 Voting
Image Source : PTI UP Election 2022 Voting

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें रोहिलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के 624 कैंडिडेट मैदान में हैं। वहीं, अब तक पहले तीन चरण में यूपी विधानसभा की 403 में से 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं।

चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतदान के पूर्व सभी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी है। 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने इन 59 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थी। चार सीटों पर सपा ने जीत हासिल की, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी। इस बार भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

Polling fourth phase 23 Feb

Auto Refresh
Refresh
  • 6:15 PM (IST) Posted by Khushbu

    5 बजे तक 57.45% मतदान

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 5 बजे तक 57.45%  मतदान हुए।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    AAP नेता गोपाल राय-

    AAP (आम आदमी पार्टी) ने 5 दिसंबर से सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया था। लगभग 20 लाख सदस्यों को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा गया है। अगले चरण में 13,000 बूथों पर पार्टी संवाद स्थापित करने जा रही है। यह संवाद 24 फरवरी से 10 मार्च चक चलेगा: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय

  • 1:54 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    1 बजे तक 37.45 % वोटिंग-

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 37.45 % वोटिंग हुई है। 

  • 1:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    UP Election 2022 : दोपहर एक बजे तक लखनऊ में 35.09 प्रतिशत, रायबरेली में 40.14 प्रतिशत मतदान

    चौथे चरण की वोटिंग में दोपहर एक बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 35.09%, रायबरेली 40.14%, लखीमपुर खीरी 40.97%, पीलीभीत 41.21%, फतेहपुर 40.17%, उन्नाव 35.01%, सीतापुर 36.84%, बांदा 37.60% और हरदोई में 34.45% मतदान हुआ।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चौथे चरण में दोपहर एक बजे तक कुल 37.45 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक कुल 37.45 फीसदी मतदान हुआ है। 

  • 1:07 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    अजय मिश्र टेनी ने किया मतदान-

    उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद रवाना हुए।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    प्रशांत कुमार ने डाला वोट

    एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने अपनी पत्नी ACS डिंपल वर्मा के साथ वोट डाला।

  • 12:09 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने वोट डाला।

    केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने वोट डाला। 

  • 11:56 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    11 बजे तक 22.62 % वोटिंग हुई

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 22.62 % वोटिंग हुई है।

  • 10:57 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मालिनी अवस्थी ने डाला वोट

    लखनऊ: यूपी सरकार के गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने पत्नी मालिनी अवस्थी के साथ डाला वोट। 

  • 10:20 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया-

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी इतिहास दोहराएगी। इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इन चुनावों में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी।'

  • 10:00 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    9 बजे तक 9.10 प्रतिशत हुआ मतदान

    9 बजे तक 9.10 प्रतिशत हुआ मतदान

  • 9:37 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार- बृजेश पाठक

    यूपी सरकार के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बृजेश पाठक ने वोट डालने के बाद कहा, 'हर वर्ग बीजेपी की जीत की कामना कर रहा है। हमने राज्य में कानून-व्यवस्था स्थापित किया। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्सुक हैं। हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।'

  • 8:47 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मोहसिन रज़ा ने डाला वोट-

    यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा ने वोट डालने के बाद कहा, 'आज यूपी अपराध और आतंक मुक्त है। लोगों को नौकरियां मिल रही है। हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बना दिया है और अब इसे नंबर 1 पर लेकर आना है। हमें विश्वास है यूपी की जनता इसके लिए वोट भी देगी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।'

  • 8:43 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    साक्षी महाराज ने डाला वोट-

    बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में डाला वोट। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बीजेपी उन्नाव में बहुमत के साथ सारी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मैंने अभी तक जो प्रचार किया है, उससे साफ हो गया है मुख्यमंत्री योगी ही दोबारा आ रहे हैं। मुझे लगता है कि नंबर 350 से ऊपर ही जाएगा और बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।'

  • 8:12 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मायावती ने साधा सपा पर निशाना-

    वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, 'मुस्लिम समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं। वह उनके लिए वोट नहीं करेंगे। यूपी की जनता ने एसपी को नकार दिया है। एसपी के लिए वोटिंग का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज। सपा सरकार में दंगे हुए। समाजवादी पार्टी के नेताओं का चेहरा भी बताता है कि वह सत्ता में नहीं आने वाले हैं।'

  • 7:46 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    आदिति सिंह ने डाला वोट

    उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार आदिति सिंह ने लालपुर चौहान में वोट डाला। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करती हूं। कांग्रेस दूर-दूर तक कहीं रेस में नहीं है।'

  • 7:42 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    लखनऊ में स्कूल के बाहर लगी लंबी कतार-

    लखनऊ के मोंटेसरी स्कूल के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई है। यहां लोग भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    बीजेपी उम्मीदवार ने की पूजा

    यूपी सरकार में मंत्री और लखनऊ कंटेनमेंट से बीजेपी उम्मीदवार बृजेश पाठक ने काली बारी मंदिर में पूजा की। चौथे चरण के लिए मतदान जारी है।

  • 7:29 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें

    लखीमपुर-खीरी में भी चौथे चरण में वोटिंग हो रही है। बंबीरपुर में पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। 

  • 7:21 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट-

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

  • 7:19 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दिए टिकट- दिनेश शर्मा

    यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, '18-19 मार्च की जगह बीजेपी होली 10 मार्च को सेलिब्रेट करेगी। भाजपा ने आम कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा, उन्हें टिकट बांटे, बाहुबल या धनबल वालों को नहीं। बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। एसपी, बीएसपी, कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।'

  • 7:04 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    वोटिंग शुरू

    उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुकी है। 59 सीटों के लिए इस चरण में वोटिंग हो रही है।

  • 7:02 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    अजय मिश्र टेनी की प्रतिष्ठा दाव पर-

    चौथे चरण में मोदी सरकार के मंत्री अजय मिश्र टेनी और कौशल किशोर के साथ-साथ योगी सरकार के कई मंत्रियों और भाजपा के दिग्गज नेताओं की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अजय मिश्रा टेनी और कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं में बुधवार को मतदान होना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement