Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना सीट से समाजवादी पार्टी ने नहीं दिया टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव

UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना सीट से समाजवादी पार्टी ने नहीं दिया टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव

स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री थे और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदल लिया था। पिछले चुनाव में उन्होंने पडरौना सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 02, 2022 12:52 IST
स्वामी प्रसाद मौर्य/ अखिलेश यादव
Image Source : TWITTER/AKHILESH YADAV स्वामी प्रसाद मौर्य/ अखिलेश यादव

Highlights

  • कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से लड़ेंगे स्वामी प्रसाद
  • कौशांबी की सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट मिला टिकट
  • लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को टिकट मिला

लखनऊ: पूर्व मंत्री और हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पडरौना से टिकट कट गया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गई नयी लिस्ट के मुताबिक स्वामी प्रसाद पडरौना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने उन्हें कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री थे और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदल लिया था। पिछले चुनाव में उन्होंने पडरौना सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी।

वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से कौशांबी की सिराथू और लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से भी उम्मीदवारों नाम तय कर दिए गए हैं। सिराथू से पल्लवी पटेल को टिकट दिया गया है जो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को टक्कर देंगी। वहीं लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

अभिषेक मिश्रा का मुकाबला बीजेपी के राजराजेश्वर सिंह से होगा । राजराजेश्वर सिंह को मंगलवार शाम बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया जो उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (यूपीपीपीएस) से वर्ष 2007 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में प्रतिनियुक्ति पर गए थे और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement