Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022 : सिवालखास में किस करवट बैठेगा ऊंट? 2012 के सपा विधायक अब RLD में

UP Election 2022 : सिवालखास में किस करवट बैठेगा ऊंट? 2012 के सपा विधायक अब RLD में

उत्तर प्रदेश की सिवालखास विधानसभा सीट पर बीजेपी के मनिंदर पाल सिंह के मुकाबले में गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ताल ठोक रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 05, 2022 21:24 IST
Siwalkhas Maninder Pal Singh, Siwalkhas Gulam Mohammad, Mukarram Ali- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/GULAM-MOHAMMAD-MLA 2012 में सपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले गुलाम मोहम्मद इस बार RLD से प्रत्याशी हैं।

Highlights

  • सिवालखास विधानसभा सीट से बीजेपी ने मनिंदर पाल सिंह को मैदान में उतारा है।
  • गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ताल ठोक रहे हैं।
  • गुलाम मोहम्मद ने 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी।

सिवालखास: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पहले चरण के लिए 10 फरवरी को जबकि 7वें और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा सीट पर भी चुनावों के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। सिवालखास विधानसभा सीट से बीजेपी ने मनिंदर पाल सिंह को मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश की सिवालखास विधानसभा सीट पर बीजेपी के मनिंदर पाल सिंह के मुकाबले में गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ताल ठोक रहे हैं। गुलाम मोहम्मद ने 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी और तब राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार यशवीर सिंह को हराया था। इस बार सपा और आरएलडी का गठबंधन है और गुलाम मोहम्मद को इसका फायदा मिल सकता है। बहुजन समाज पार्टी ने सिवालखास विधानसभा सीट से मुकर्रम अली उर्फ नन्हें प्रधान को टिकट दिया है।

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू ने समाजवादी पार्टी के सिटिंग एमएलए गुलाम मोहम्मद को 11 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। उन चुनावों में बीजेपी के जितेंद्र पाल को 72842 जबकि सपा के गुलाम मोहम्मद को 61421 वोट मिले थे। 44710 वोटों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के यशवीर सिंह तीसरे और 42524 वोट पाकर बहुजन समाज पार्टी के नदीम अहमद उर्फ नदीम चौहान चौथे स्थान पर रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement