Sitapur Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम जायसवाल आगे चल रहे हैं। यूपी में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव हुए हैं और आज मतगणना हो रही है।
रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के राकेश राठौर को अब तक .... वोट मिले हैं, जबकि सपा गठबंधन उम्मीदवार राधेश्याम जायसवाल के खाते में ... वोट आए हैं। बहुजन समाज पार्टी के खुर्शीद अंसारी लड़ाई में पिछड़ गए हैं। बता दें कि, इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है। सीतापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपने विधायक राकेश राठौर पर दांव लगाया है जबकि सपा ने अपने राधेश्याम जायसवाल पर भरोसा जताया है। वहीं क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने खुर्शीद अंसारी और कांग्रेस ने शमीना शफीक को मैदान में उतारा है।
सीतापुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी के राकेश राठौर ने कुल 98 हजार से ज्यादा (42.54 प्रतिशत) वोटों के साथ जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के राधेश्याम जायसवाल को कुल 74 हजार (31.85 प्रतिशत) से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं बसपा के अशफाक खान करीब 52 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। यहां 2017 में 3 लाख 78 हजार (61.82 प्रतिशत) से ज्यादा लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।