Sirathu Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। सिराथू विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 3392 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी की डॉ. पल्लवी पटेल 2432 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं बीएसपी उम्मीदवार मुनसब अली मात्र 363 वोट के साथ सबसे पीछे चल रहे हैं।
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का सेहरा प्रदेश अध्यक्ष के नाते केशव के सिर पर बंधा था और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देकर कद बढ़ाया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। चूंकि 2014 में केशव मौर्य सांसद बन चुके थे इसलिए 2017 को विधानसभा चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता छोड़ी थी और विधान परिषद से निर्वाचित हुए थे।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शीतला प्रसाद ने सिराथू विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। शीतला प्रसाद को कुल 78621 वोट मिले थे। वहीं समाजवादी पार्टी के वाचस्पति को 52418 वोट मिले थे। वहीं बीएसपी के सईदुर्राब को कुल 43782 मतों से संतोष करना पड़ा था। आपको बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था ।