Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: सिराथू विधानसभा सीट पर केशव मौर्य को मिलेगी कड़ी टक्कर? जानें क्या है जनता का मूड

UP Election 2022: सिराथू विधानसभा सीट पर केशव मौर्य को मिलेगी कड़ी टक्कर? जानें क्या है जनता का मूड

 Sirathu Assembly Seat : 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 26, 2022 15:46 IST
Keshav Prasad Maurya, BJP
Image Source : PTI Keshav Prasad Maurya, BJP

Sirathu Assembly Seat : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में  सिराथू विधानसभा सीट पर अहम मुकाबला हो रहा है। इस सीट से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। केशव मौर्य ने 2012 में भी सिराथू सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें सिराथू सीट से ही टिकट दिया है। उन्हें समाजवादी पार्टी की डॉ. पल्लवी पटेल कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं बीएसपी की ओर से मुनसब अली चुनाव मैदान में हैं। 

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का सेहरा प्रदेश अध्यक्ष के नाते केशव के सिर पर बंधा था और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देकर कद बढ़ाया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। चूंकि 2014 में केशव मौर्य सांसद बन चुके थे इसलिए 2017 को विधानसभा चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता छोड़ी थी और विधान परिषद से निर्वाचित हुए थे।

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शीतला प्रसाद ने सिराथू विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। शीतला प्रसाद को कुल 78621 वोट मिले थे। वहीं समाजवादी पार्टी के वाचस्पति को 52418 वोट मिले थे। वहीं बीएसपी के सईदुर्राब को कुल  43782 मतों से संतोष करना पड़ा था।

आपको बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न होना है। 10 मार्च को मतगणना होगी और सभी सीटों के नतीजे आएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail