उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। यूपी की संभल सीट एक बार फिर चर्चा में है। संभल में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज का पूरा प्रयास कर रही है।
समाजवादी पार्टी की तरफ से इकबाल महमूद हर बार विधानसभा पहुंचते रहे हैं। बीजेपी को सिर्फ एक ही बार इस सीट से जीत मिली है। इस बार बीजेपी ने राजेश सिंघल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बीएसपी की तरफ से शकील अहम कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
2017 के विधानसभा चुनाव में संभल सीट पर सपा के इकबाल महमूद को 79,248 वोट मिले थे। बीजेपी के डॉक्टर अरविंद गुप्ता को 59,976 वोट मिले थे। वहीं, AIMIM प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क को 60,426 वोट मिले थे। 2012 में भी इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।