Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: संभल सीट पर रहा है समाजवादी पार्टी का कब्जा, क्या इस बार भी जीतेंगे इकबाल महमूद?

UP Election 2022: संभल सीट पर रहा है समाजवादी पार्टी का कब्जा, क्या इस बार भी जीतेंगे इकबाल महमूद?

उत्तर प्रदेश की संभल विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेश सिंघल के मुकाबले में गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नवाब इकबाल महमूद ताल ठोक रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 10, 2022 11:31 IST
अखिलेश यादव के साथ नवाब इकबाल महमूद
Image Source : FACEBOOK अखिलेश यादव के साथ नवाब इकबाल महमूद

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। यूपी की संभल सीट एक बार फिर चर्चा में है। संभल में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज का पूरा प्रयास कर रही है। 

समाजवादी पार्टी की तरफ से इकबाल महमूद हर बार विधानसभा पहुंचते रहे हैं। बीजेपी को सिर्फ एक ही बार इस सीट से जीत मिली है। इस बार बीजेपी ने राजेश सिंघल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बीएसपी की तरफ से शकील अहम कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। 

2017 के विधानसभा चुनाव में संभल सीट पर सपा के इकबाल महमूद को 79,248 वोट मिले थे। बीजेपी के डॉक्टर अरविंद गुप्ता को 59,976 वोट मिले थे। वहीं, AIMIM प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क को 60,426 वोट मिले थे। 2012 में भी इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement