Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का डांस VIDEO, बिकनी वाली तस्वीर वायरल

UP Election 2022: सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का डांस VIDEO, बिकनी वाली तस्वीर वायरल

वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत पटेल उमराव ने लिखा 'हमीरपुर की राठ विधानसभा से सपा उम्मीदवार चंद्रवती वर्मा। अखिलेश नें इनको टिकट देने के लिए विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काट दिया है।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 03, 2022 20:47 IST
 Samajwadi Party candidate Chandrawati Varma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV  Samajwadi Party candidate Chandrawati Varma

Highlights

  • 24 घंटे के भीतर चंद्रवती वर्मा को मिला टिकट
  • चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं
  • राठ विधानसभा सीट से हैं सपा की प्रत्याशी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ विधानसभा (Rath Assembly Seat) की सुरक्षित सीट से सपा प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा (chandrawati verma) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में चंद्रवती वर्मा अपनी दो सहेलियों के संग फिल्मी 'ओले-ओले' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं।

सबसे खास बात ये है कि समाजवादी पार्टी ने पहले राठ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उनका टिकट काटकर चंद्रवती वर्मा को राठ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया। चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं। राठ विधानसभा (सु) सीट से चंद्रावती वर्मा ने पहली बार राजनीति में कदम रखा है। वो विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से ठीक दो महीने पहले ही क्षेत्र में सक्रिय हो गईं थीं। चंद्रावती निर्दलीय रूप से गांव-गांव जाकर लोगों से समर्थन मांग रही थी। लोधी समाज भी उन्हें राजनैतिक दल से चुनाव लड़ाए जाने के लिए प्रयास में जुटे थे। हालांकि चन्द्रवती ने समाजवादी पार्टी से से टिकट नहीं मांगा था।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत पटेल उमराव ने राठ विधानसभा से सपा प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया है। वीडियो शेयर करते हुए उमराव ने लिखा 'हमीरपुर की राठ विधानसभा से सपा उम्मीदवार चंद्रवती वर्मा। अखिलेश नें इनको टिकट देने के लिए विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काट दिया है।'

जानिए चंद्रवती वर्मा के बारे में

गौरतलब है कि, गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की बेटी चंद्रवती वर्मा हैदराबाद में जिम ट्रेनर रही हैं। उन्‍होंने गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से स्नातक किया है। खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेस ट्रेनर बन गईं। कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली। चंद्रवती वर्मा की लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी। उन्होंने जालौन जिले के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत प्रेम विवाह किया है। हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों प्रेम हो गया था। पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया। 28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था।

 Samajwadi Party candidate Chandrawati Varma

Image Source : SOCIAL MEDIA
 Samajwadi Party candidate Chandrawati Varma

राठ विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार के समर्थन में लोधी समाज के खुलकर समर्थन में आने से यहां बीजेपी के समीकरणों का खेल बिगड़ने लगा है। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 फीसदी लोधी मतदाता है वहीं दलित मतदाता भी करीब 18 फीसदी है। जातीय समीकरणों के तेजी से बदलने पर बीजेपी की राहें मुश्किल होते दिख रही है। 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement