Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: राकेश टिकैत ने कहा-विधानसभा चुनाव तक चलेगी हिंदू-मुसलमान को लेकर बयानबाजी

UP Election 2022: राकेश टिकैत ने कहा-विधानसभा चुनाव तक चलेगी हिंदू-मुसलमान को लेकर बयानबाजी

उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी मंच के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से सावधान रहना चाहिए। हालांकि मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन सी पार्टी अगली सरकार बनाएगी, लेकिन लोग निश्चित रूप से ऐसे लोगों को वोट नहीं देंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 29, 2022 11:09 IST
UP Election 2022: राकेश टिकैत कहा-विधानसभा चुनाव तक चलेगी हिंदू-मुसलमान को लेकर बयानबाजी
Image Source : PTI UP Election 2022: राकेश टिकैत कहा-विधानसभा चुनाव तक चलेगी हिंदू-मुसलमान को लेकर बयानबाजी

Highlights

  • टिकैत ने लोगों से विभाजनकारी बयानों से प्रभावित न होने की अपील की
  • किसान सरकार से निराश हैं, फसल को आधी कीमत पर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है-टिकैत

अलीगढ़: भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि राज्य में हिंदू-मुसलमान और जिन्ना पर बयानबाजी को राज्य विधानसभा चुनाव तक ही जीवित रखा जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों और किसानों को आगाह किया कि ऐसे विभाजनकारी बयानों से प्रभावित न हों, जो केवल राजनीतिक लाभ के लिए हैं। टिकैत ने अलीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'प्रचार' महज ढाई महीने का है।

उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी मंच के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से सावधान रहना चाहिए। हालांकि मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन सी पार्टी अगली सरकार बनाएगी, लेकिन लोग निश्चित रूप से ऐसे लोगों को वोट नहीं देंगे।

राकेश टिकैत का बयान उनके भाई और बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपने समर्थकों से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की अपील करने के कुछ दिनों बाद आया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान देकर उन्होंने गलती की है।

टिकैत ने कहा कि किसान सरकार से निराश हैं क्योंकि उन्हें अपनी फसल को आधी कीमत पर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पसंद के महत्व के बारे में पूरी तरह से जागरूक हैं और उन्हें किसी प्रोत्साहन की आवश्यकता नहीं है।

"सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समय दिल्ली में 13 महीने का प्रशिक्षण उनके लिए यह तय करने के लिए पर्याप्त था कि उन्हें क्या करना है। 31 जनवरी को एक विशाल किसान विरोध निर्धारित है क्योंकि न्यूनतम समर्थन पर समिति कीमत अभी केंद्र द्वारा तय नहीं की गई है। जिस देश में राजनीतिक नेता जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता है।"

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement