Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: राहुल गांधी ने ट्वीट किया-डर से आजादी के लिए अधिक से अधिक वोट करें

UP Election 2022: राहुल गांधी ने ट्वीट किया-डर से आजादी के लिए अधिक से अधिक वोट करें

जिन 11 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें शामली, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा शामिल हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 10, 2022 9:39 IST
Rahul gandhi, Cognress
Image Source : PTI Rahul gandhi, Cognress

Highlights

  • 58 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर बड़ी संख्या में मतदान की अपील की

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 58 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, ऐसे में नेता लोगों से बाहर आकर वोट करने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मतदाताओं से ट्वीट करते हुए अपील की, "बाहर आओ और मतदान करो, देश को सभी डर से मुक्ति दिलाओ।"पश्चिमी यूपी में वोटिंग जारी है ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों को कवर करते हुए सात चरणों के पहले चुनाव में 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। जिन 11 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें शामली, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा शामिल हैं। लगभग 2.27 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए महत्वपूर्ण है, जिसने 2017 में इन 58 में से 53 सीटें जीती थीं। शेष पांच सीटों में से समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो-दो सीटें जीती थीं, जबकि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने एक पर जीत हासिल की थी। इस क्षेत्र में भाजपा की जीत न केवल बड़ी थी, बल्कि व्यापक भी थी। पार्टी ने 53 में से 23 सीटों पर 20 प्रतिशत से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement