Highlights
- स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि PM Modi ने हस्तांतरित की
- 16 लाख महिला सदस्यों को पहुंचेगा लाभ
- सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज दौरे पर हैं। वो इस वक्त सभा को संबोधित कर रहे हैं। दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।
पीएमओ ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। उसने बताया कि यह हस्तांतरण दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत किया जाएगा ,जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपये की चक्रीय (रिवॉल्विंग) निधि प्राप्त होगी।
पीएम मोदी करीब 2 घंटे 3 मिनट प्रयागराज में रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत 20 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आधी आबादी को सम्मानित कर उनके काम की सराहना करना है। कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को उनके काम के लिए मंच से सम्मानित भी किया जाएगा।
पीएम मोदी दौरे की टाइमलाइन
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट दोपहर 12:45 पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर आएंगे। पीएम दोपहर 1.05 बजे परेड मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे जिसके बाद वो 1:10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। 1:10 बजे से 1:15 बजे वो कार्यक्रम के बारे में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, जिसके बाद 1.17 पर वो मंच पर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री का स्वागत- 1:19 बजे
लघु फिल्म का प्रदर्शन- 1:20 से 1:24 बजे
प्रधानमंत्री का उद्बोधन- 1:50 से 2:20 बजे
परेड हेलीपैड पहुंचेंगे- 2:23 बजे
बमरौली एयरपोर्ट आगमन व प्रस्थान- 2:48 बजे
प्रधानमंत्री रिमोट से करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री रिमोट से योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा।
एक लाख स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड ट्रांसफर
202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास
एक लाख एक हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ