Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: पीएम मोदी ने सपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये आतंकियों पर बैन के खिलाफ थे

UP Election 2022: पीएम मोदी ने सपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये आतंकियों पर बैन के खिलाफ थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य के लोग घोर परिवारवादियों को हराने का फैसला कर चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 22, 2022 18:47 IST
UP Election 2022, UP Election 2022 Modi, UP Election 2022 Modi Akhilesh, Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/BJP4UP Prime Minister Narendra Modi addresses an election campaign rally in Bahraich.

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बहराइच की यह धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त करती रही है।
  • मोदी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिन लोगों पर उत्तर प्रदेश में कई बम धमाके करने का आरोप था।
  • मैं कहता हूं जो लोग देश की नहीं सोच सकते वे उत्तर प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकते: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बहराइच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को एक बार फिर घेरते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने के खिलाफ थी। प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच के पयागपुर इलाके में आयोजित एक चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बहराइच की यह धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त करती रही है। देश के खिलाफ जाने वालों को यहां की मिट्टी माफ नहीं करती लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कि कैसे इन घोर परिवारवादियो ने आतंकवादी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला।’

‘इन लोगों ने आतंकियों को रिहा करने का फैसला कर लिया था’

मोदी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिन लोगों पर उत्तर प्रदेश में कई बम धमाके करने का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने तक का निर्णय कर बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘यह उन पर मुकदमा नहीं चलाना चाहते थे। सपा की सरकार आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तक के खिलाफ थी। इसलिए मैं कहता हूं जो लोग देश की नहीं सोच सकते वे उत्तर प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकते। पिछले शुक्रवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने 2008 में हुए बम धमाकों के मामले में अनेक लोगों को फांसी की सजा सुनाई।’


‘इन लोगों का सारा खेल अब जनता के सामने खुल चुका है’
मोदी ने उपस्थित जनसमूह से पूछा, ‘मुझे बताइए न्यायालय ने सही काम किया कि नहीं? हमें न्यायालय का सम्मान करना चाहिए कि नहीं लेकिन ये लोग चुप बैठे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि अब सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है। कौन किसकी मदद कर रहा था, यह अब उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जान गया है।’ उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लोग 2022 में भी बीजेपी को चुनाव जिताने जा रहे हैं और राज्य में बीजेपी जीत का चौका लगाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि 2014, 2017 और 2019 के बाद अब 2022 में भी भाजपा जीतने जा रही है।

‘लोग घोर परिवारवादियों को हराने का फैसला कर चुके हैं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग घोर परिवारवादियों को हराने का फैसला कर चुके हैं। मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग अगर सत्ता में आए तो वह बीजेपी द्वारा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के लिए शुरू की गई तमाम योजनाओं को बदले की भावना से बंद कर देंगे इसलिए इन्हें सत्ता में नहीं आने देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और ऐसे में भारत का ताकतवर होना सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता का एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा।


‘परिवारवादियों की सरकार जनता के हित को स्वाहा कर देती है’
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है इसमें ‘डबल इंजन’ की सरकार उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने 2014 से लेकर 2017 तक घोर परिवारवादियों का कामकाज, उनका कारोबार और उनके कारनामे बहुत करीब से देखे हैं, मुझे बहुत दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए परिवारवादियों की सरकार जनता के हित को ही स्वाहा कर देती है।’ प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले 5 वर्षों के दौरान 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी जबकि 2017 से पहले की 2 सरकारों के कार्यकाल में मात्र 2 लाख लोगों को नौकरी दी गई थी।

‘छुट्टा पशुओं की वजह से हो रही दिक्कतों को गंभीरता से ले रहे हैं’
मोदी ने कहा, ‘किसानों को छुट्टा पशुओं की वजह से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं। हमने रास्ते खोजें हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं। 10 मार्च के बाद योगी जी के नेतृत्व में नई सरकार बनने पर इन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement