Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: पीएम मोदी और अमित शाह ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

UP Election 2022: पीएम मोदी और अमित शाह ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 10, 2022 8:17 IST
Narendra Modi and Amit Shah
Image Source : PTI Narendra Modi and Amit Shah

Highlights

  • पहले मतदान, फिर जलपान-पीएम मोदी
  • लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें-पीएम मोदी
  • आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है-अमित शाह

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

उधर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया-आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग का काम शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान होगा। कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement