Highlights
- अखिलेश यादव ने कहा, राज्य की जनता ने बीजेपी का सफाया पूरे यूपी से करने का मन बना लिया है।
- यह चुनाव यूपी के भविष्य का चुनाव है, संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है: अखिलेश
- अखिलेश ने कहा, देश और यूपी में डबल इंजन की बीजेपी की सरकार ने किसानों को निराश किया है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का ‘दरवाजा’ बंद करके उसमें ‘कुंडी’ लगा देगी और अलीगढ़ के लोग इसमें ‘ताले’ लगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में पहले चरण के माहौल से लगता है कि राज्य की जनता ने बीजेपी का सफाया पूरे यूपी से करने का मन बना लिया है। उन्होंने समाजवादी और गठबंधन सहयोगियों की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव यूपी के भविष्य का चुनाव है, संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
‘जनता ने बदलाव के लिए मन बना लिया है’
अखिलेश ने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है और राज्य की जनता ने बदलाव के लिए मन बन लिया है। तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मऊ जिले में हमने अपनी पहली जनसभा में ही वादा किया था कि बीजेपी का दरवाजा बंद करके उसमें कुंडी लगा देंगे। अब अलीगढ़ के लोग इसमें ताले लगाने का काम करेंगे।’ कृषि कानूनों पर सरकार को घेरते हुए यादव ने कहा कि सरकार किसानों के ऊपर थोपे गये 3 कानूनों का गुणगान कर रही थी, लेकिन जैसे ही यूपी और पंजाब का चुनाव करीब आया, बीजेपी ने तीनों काले कानून वापस ले लिये।
‘बीजेपी की सरकार ने किसानो को बरबाद किया’
सपा सुप्रीमो ने कहा कि देश और यूपी में डबल इंजन की बीजेपी की सरकार ने किसानों को निराश किया है। उन्होंने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि किसानों के ऊपर इस तरह का अन्याय होगा। अखिलेश ने कहा कि किसान और खेती करने वाले लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं और बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने किसानों को बरबाद किया है। उन्होंने किसानों को खाद न मिलने तथा डीजल पेट्रोल की मंहगाई का भी मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा, ‘कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। खाद की बोरी में से चोरी हो रही है। डीजल-पेट्रोल महंगा है। कमाई आधी है।’
‘डबल इंजन की सरकार ने जनता को धोखा दिया है’
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के समय जब किसान, मजूदर को सरकार की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था। अखिलेश ने कहा, ‘इसे किसान और मजूदर कभी भूल नही सकते हैं। कोरोना के समय यह सरकार जनता को दवाई, बिस्तर और ऑक्सीजन नही दे पायी। कोरोना से कितने लोगों की जान गयी हैं, अभी तक गिनती नहीं हो पायी हैं। ‘डबल इंजन’ की सरकार ने जनता को धोखा दिया है।’ उन्होंने कहा कि कोरोना के समय सपा की एम्बुलेंस काम आई थीं, सपा के लैपटॉप काम आए।
‘हमें दिल्ली पहुंचा दो, हम सारी परेशानियां दूर कर देंगे’
अखिलेश ने प्रदेश में निवेश के नाम पर सरकार को घेरते हुए कहा कि निवेश के बहाने लगभग साढ़े चार लाख करोड़ रुपये का जो एमओयू साइन हुआ था, वह कहां हैं, कोई नया उद्योग या कारखाना लगा क्या? उन्होंने तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने और सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन फिर से देने की बात दोहरायी। आरक्षण के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें दिल्ली पहुंचा दो, हम सारी परेशानियां दूर कर देंगे।’