Highlights
- अनुराग ठाकुर ने वादा किया कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी।
- ठाकुर ने कहा कि इसके लिए अगर कानून बनाना पड़ा तो सरकार वह भी करेगी।
- पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन पर काम किया है: ठाकुर
लखनऊ: केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने वादा किया कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके लिए अगर कानून बनाना पड़ा तो सरकार वह भी करेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ठाकुर पार्टी के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में महिलाओं के कल्याण से जुड़े वादों और संकल्पों पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
बीजेपी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ठाकुर ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया, उनकी सुरक्षा से समझौता किया और उनके खिलाफ अत्याचार करने वालों को अपने साथ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने ऐसे लोगों को टिकट दिया और उनका मनोबल बढ़ाया, जबकि योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने सुरक्षा, सम्बल और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया।
ठाकुर ने कहा, ‘पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन पर काम किया है। हमने फिर संकल्प लिया है कि महिलाओं को सुरक्षा सम्मान के अधिकार जारी रहे। महिलाओं को समृद्ध और सम्पन्न बनाने की हमारी यह विकास यात्रा जारी रहेगी। महिलाओं और बेटियों के उत्थान के संकल्प जो पहले लिए थे उसमें और बढ़ोत्तरी करके आगे बढ़ते जाएंगे।’
ठाकुर ने कहा, ‘हमारी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। हमारी डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। हमने इसे आगे बढ़ाते हुए सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लिया है।’