Highlights
- इमरान ने कहा कि रास्ते में जो छोड़ गया जाने दो, सब राहुल के साथ नहीं चल सकते हैं...
- मोहसिन ने कांग्रेस को खत्म पार्टी बताया, कहा कि जनता उनके विचारों से इत्तेफाक नहीं रखती
- भाजपा जनता के लिए काम करती है एक परिवार के लिए नहीं: मोहसिन
यूपी भाजपा के मंत्री मोहसिन रजा और कांग्रेस नेता और उर्दू शायर इमरान प्रजापति ने शेर-शायरी के माध्यम से एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। इमरान ने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए कहा कि रास्ते में जो छोड़ गया जाने दो, सब राहुल के साथ नहीं चल सकते हैं...। वहीं मोहसिन ने कांग्रेस को खत्म पार्टी बताया और कहा कि जनता उनके विचारों से इत्तेफाक नहीं रखती, क्योंकि भाजपा जनता के लिए काम करती है एक परिवार के लिए नहीं। मोहसिन ने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ रहे हैं।
कब्रिस्तान मामले पर एक-दूसरे पर तंज
मोहसिन ने कांग्रेस पर सेना पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। मोहसिन ने कहा कि पिछली सरकार ने धर्मार्थ मंत्रालय को खत्म कर दिया था, ताकि मंदिर न बनें बल्कि कब्रिस्तान बनें। हम गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं। इमरान ने कब्रिस्तान पर मोहसिन रजा को जवाब देते हुए कहा कि योगी और शाह भी कब्रिस्तान की बात ही करते हैं, राशि नहीं देते। मोहसिन ने इमरान पर बहती लाशों पर शायरी करने का आरोप लगाया।