Malhani Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सीट पर बीजेपी के केपी सिंह और समाजवादी पार्टी के लकी यादव, जनता दल यूनाइटेड के धनंजय सिंह के बीच मुकाबला रहा। यहां सपा उम्मीदवार लकी यादव 18 हजार से अधिक मत से चुनाव जीत गए हैं।
2020 में मल्हनी में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लकी यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह को कांटे की टक्कर मे हरा दिया लकी यादव को 73,468, जबकि निर्दलीय धनंजय सिंह को 68,836 वोट मिले थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से पारसनाथ यादव जीते थे। उस समय भी धनंजय सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए । पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को संपन्न हुआ। दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले गए । तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का चुनाव 3 मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को संपन्न हुआ।