Highlights
- राजकुमार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी
- बीजेपी ने जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है
Mainpuri Assembly Seat : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। राजनीतिक गलियारों में इस सीट को बेहद अहम माना जाता है। समाजवादी पार्टी का पावर सेंटर माने जाने वाले इस सीट पर 1996 से समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद इस सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी।
इस बार बीजेपी ने जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी के टिकट पर एक बार फिर राजकुमार ऊर्फ राजू यादव ताल ठोंक रहे हैं। राजकुमार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में एसपी के टिकट पर ही जीत दर्ज की थी इसलिए पार्टी ने एकबार फिर राजकुमार पर ही दांव लगाना उचित समझा। जबकि बीएसपी ने गौरवनंद सविता को टिकट दिया है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के राजकुमार ऊर्फ राजू यादव ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार को शिकस्त दी थी। राजकुमार को कुल 75, 787 वोट मिले थे जबकि अशोक कुमार को 66,956 वोट मिले थे। वहीं बीएसपी के उम्मीदवार महाराज सिंह को 48,314 वोट मिले थे।