Lucknow West Result: यूपी में 7 चरणों में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सीटिंग विधायक का टिकट काटते हुए अंजनी कुमार श्रीवास्तव को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने अरमान अली को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा बसपा ने कायम रजा खान को टिकट दिया है। कांग्रेस ने शहाना सिद्दीकी के नाम पर मुहर लगाई है। यूपी में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव हुए हैं और आज मतगणना हो रही है।
लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अंजनी कुमार श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरमान अली से आगे चल रहे हैं। रुझानों के मुताबिक, लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के अंजनी कुमार श्रीवास्तव को अब तक 21852 वोट मिले हैं, जबकि सपा गठबंधन उम्मीदवार अरमान अली के खाते में 14101 वोट आए हैं। बता दें कि, इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।
फिलहाल लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार श्रीवास्तव विधायक हैं। 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो सुरेश कुमार श्रीवास्तव 2017 में यहां से विजयी हुए, उन्होंने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रेहान को 13 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। वहीं चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तीसरे स्थान पर थी।