Kunda Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। कुंडा विधानसभा सीट के लिए भी वोटों की गिनती चल रही है। इस सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव और बीजेपी के सिंधुजा मिश्रा सेनानी के बीच मुकाबला है। ताजा रुझानों के मुताबिक राजा भैया 12942 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। समावादी पार्टी के गुलशन यादव को 10424 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के सिंधुजा मिश्रा सेनानी को 3170 वोट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा सीट बेहद अहम है। इस सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 1993 से लगातार 6 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
1993 में राजा भैया ने पहली बार इस सीट पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत हासिल की थी। इसके बाद वे यूपी के अहम सियासी दलों में भी रहे और मंत्री भी रहे। हालांकि बीच में उन्हें जेल की यात्रा भी करनी पड़ी। फिर भी कुंडा विधानसभा सीट पर उनका परचम लहराता रहा। लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में भी इस सीट से राजा भैया ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार भारी मतों के अंदर से जीत दर्ज की थी। राजा भैया को कुल 136597 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के जानकी शरण थे और उन्हें कुल 32950 मतों से संतोष करना पड़ा। तीसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार परवेज अख्तर थे। परवेज को कुल 17261 वोट मिले थे। आपको बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था।