Kaisarganj Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। कैसरगंज विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौरव वर्मा, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद यादव से आगे चल रहे हैं।
रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के उम्मीदवार गौरव वर्मा को अब तक .... वोट मिले हैं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद यादव के खाते में ..... वोट आए हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है। यह सीट राज्य के गोंडा जिले में आती है।
बहराइच जिले की कैसरगंज विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीट है। 2017 में कैसरगंज में कुल 40.67 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से मुकुट बिहारी ने बहुजन समाज पार्टी के खालिद खान को 27363 वोटों के मार्जिन से हराया था।
इस सीट पर बीजेपी ने 2017 में मोदी लहर में जीत दर्ज की थी। बहराइच की 7 विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। वहीं कैसरगंज विधानसभा सीट में जाति समीकरण के चलते यहां सपा और बसपा के प्रत्याशियों का खूब कब्ज़ा रहा है।
2002 में इस सीट पर भाजपा ने 10 सालों के बाद दूसरी बात जीत दर्ज की थी। भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा ने 3714 मतों से बसपा के गुलाम मोहम्मद को हराया था। वहीं 2007 में बसपा के गुलाम मोहम्मद खान ने जीत दर्ज करके इस सीट पर बसपा का खाता खोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी के दो बार के विधायक रहे रामतेज यादव को 18022 मतों से हराया था।
2012 में इस सीट पर बीजेपी के मुकुट बिहारी वर्मा दूसरी बार विधायक बने। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी ने 6968 मतों से सपा के रामतेज यादव को हराया था। 2017 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी के मुकुट बिहारी तीसरी बार निर्वाचित हुए थे। उन्होंने बसपा के खालिद खान को 27363 मतों से हराया था।