Highlights
- जेवर सीट से 12 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत
- इंडियन नेशनल कांग्रेस से मनोज चौधरी मैदान में हैं
- गौतमबुद्ध नगर की जेवर सीट पर पहले चरण यानी 10 फरवरी को मतदान होना है
UP Jewar Assembly Seat Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गौतमबुद्ध नगर की जेवर सीट (Jewar Assembly Seat) से 12 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जेवर सीट पर भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana), इंडियन नेशनल कांग्रेस से मनोज चौधरी, आम आदमी पार्टी से पूनम, बहुजन समाज पार्टी से नरेंद्र कुमार भाटी डाढ़ा मैदान में उतरे हैं। गौतमबुद्ध नगर की जेवर सीट पर पहले चरण यानी 10 फरवरी को मतदान होना है।
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है। फिलहाल जेवर सीट में भाजपा का कब्जा है और धीरेंद्र सिंह विधायक हैं। जेवर विधानसभा सीट (Jewar assembly seat) के राजनीति पृष्ठभूमि की बात करें तो जेवर सीट पर गुर्जर और मुस्लिम मतदाताओं के साथ दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इसके अलावा ठाकुर और भाटी समुदाय भी अच्छी पकड़ रखता है। बता दें कि, जेवर विधानसभा क्षेत्र में ही देश का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport, Jewar) बन रहा है, जिसका साल 2021 के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिलान्यास किया है।
गौतमबुद्ध नगर की जेवर सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के धीरेंद्र सिंह ने बसपा के वेदराम भाटी 22 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह को 102979 वोट (49.01 प्रतिशत) मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी वेदराम भाटी को 80806 वोट (38.45 प्रतिशत) मिले थे। सपा के नरेंदर नागर तीसरे नंबर पर रहे थे जिन्हें 13239 वोट (6.30 प्रतिशत) मिले थे। वहीं 1276 लोगों ने नोटा (None of the Above) का बटन दबाया था।
UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा
चुनाव आयोग के अनुसार यूपी में सात चरणों में चुनाव होगा। ये हैं: प्रथम चरण-10 फरवरी, द्वितीय चरण-14 फरवरी , तृतीय चरण-20 फरवरी, चतुर्थ चरण-23 फरवरी, पांचवा चरण-27 फरवरी, छठा चरण-3 मार्च, सातवां चरण-7 मार्च। 10 मार्च को मतगणना होगी।