Hathras Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य के हाथरस जिले में पड़ने वाली हाथरस (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के अंजुला सिंह माहोर 53,049 वोटों से आगे चल रहे हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिशंकर माहोर ने बसपा के उम्मीदवार बृजमोहन राही को 70661 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में हरिशंकर माहोर को 133840 वोट मिले थे जबकि बृजमोहन राही के लिए 63179 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था। कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश राज जीवन 27301 मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे।