Gorakhpur Urban Vidhan Sabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट यानी गोरखपुर विधानसभा सीट का नतीजा आ गया है औऱ योगी भारी मतों से विजयी हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ अपने प्रतिद्वंदी से 1 लाख मतों से ज्यादा के अंतर पर विजयी हुए हैं।
बता दें कि, गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ख़्वाजा शमसुद्दीन को टिकट दिया है। गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद भी चुनावी मैदान में हैं। इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है। यूपी में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव हुए हैं और आज मतगणना हो रही है। यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में छठे चरण के दौरान 3 मार्च को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई है। गोरखपुर शहर सीट में इस बार कुल 53.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से ही 1998 से 2017 तक सांसद रहे हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले 1998 में यहां से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़े थे। सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
जानिए 2017 का जनादेश
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में भी बीजेपी के डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने 122221 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के राणा राहुल सिंह 61491 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि 24297 वोटों के साथ बसपा के जनार्दन चौधरी तीसरे नंबर पर रहे थे। गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में 839 लोगों ने नोटा (None of the Above) का बटन दबाया था।