Muradnagar Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य के गाजियाबाद जिले में पड़ने वाली मुरादनगर विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल त्यागी समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार सूरेंद्र कुमार मुन्नी से आगे चल रहे हैं।
रुझानों के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार अजीत पाल त्यागी को अब तक .... वोट मिले हैं, जबकि सपा गठबंधन उम्मीदवार सूरेंद्र कुमार मुन्नी के खाते में ... वोट आए हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी अयूब ईदरीसी लड़ाई में पिछड़ गए हैं। बता दें कि, इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।
मुरादनगर विधानसभा सीट को लेकर 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के विजयी प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी को 140759 (55.75 प्रतिशत) वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर रहे बसपा के सूधन कुमार को 51147 (20.26 प्रतिशत) वोट मिले थे। कांग्रेस के सुरेंदर प्रकाश कुल 49989 (19.80 प्रतिशत) वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। आरएलडी के अजय पाल सिंह 6648 वोट के साथ चौथे नबर पर रहे। वहीं 1053 लोगों ने नोटा (None of the Above) का बटन दबाया था।