Highlights
- गौरीगंज विधानसभा सीट पर चुनावों के पांचवें चरण में 27 फरवरी 2022 को मतदान होना है
- इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में माना जा रहा है
गौरीगंज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के काम में व्यस्त हैं। अमेठी जिले में पड़ने वाली गौरीगंज विधानसभा सीट पर चुनावों के पांचवें चरण में 27 फरवरी 2022 को मतदान होना है। मीडिया में अक्सर चर्चा में रहने वाली गौरीगंज विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में माना जा रहा है।
गौरीगंज से भारतीय जनता पार्टी ने जहां चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी ने रामलखन को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस के टिकट पर फतेह बहादुर ताल ठोंक रहे हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो समाजवादी पार्टी से राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26419 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में राकेश प्रताप सिंह को 77915 वोट मिले थे जबकि मोहम्मद नईम के लिए 51496 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था। बसपा के प्रत्याशी विजय किशोर 33848 मतों के साथ तीसरे और बीजेपी के उमा शंकर पांडेय 23642 मतों के साथ चौथे स्थान पर थे।