फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती में फतेहपुर विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती पूरी हो गई है। फतेहपुर विधानसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान हुआ था और यहां से अब तक मिले रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक विक्रम सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वांदी समाजवादी पार्टी के चंद्र प्रकाश लोधी के बीच घमासान देखा गया।
इस सीट पर सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी 7984 वोटो से जीते, दूसरे स्थान पर BJP प्रत्याशी विक्रम सिंह रहे हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों में विक्रम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्र प्रकाश लोधी को 31 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। बीजेपी प्रत्याशी विक्रम को 89481 वोट मिले थे जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के खाते में 57983 वोट आए थे। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार समीर त्रिवेदी तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें कुल 35548 वोट मिले थे। इन तीनों के अलावा कोई भी उम्मीदवार 2500 वोटों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया था।