Charkhari Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। चरखारी विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बृजभूषण राजपूत, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामजीवन यादव से 3820 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है। यह सीट राज्य के गोंडा जिले में आती है।
महोबा की चरखारी विधानसभा सीट को बुंदेलखंड का कश्मीर और मिनी वृंदावन भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर 108 भगवान कृष्ण के मंदिर हैं और ये पूरा कस्बा खूबसूरत तालाबों से घिरा हुआ है। चरखारी सीट पर बीजेपी के बृजभूषण राजपूत विधायक हैं। बृजभूषण राजपूत पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत के बड़े बेटे हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार उर्मिला राजपूत को हराया था। ये वही चरखारी है जहां 2012 में उमा भारती भी विधायक रह चुकी हैं। तभी से ये सीट वीआईपी और हॉट सीट बनी हुई है। महोबा की चरखारी विधानसभा सीट में कुल 338085 मतदाता हैं।