Chamraua Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य चमरौआ विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नसीर अहमद खान 11,967 वोटों से आगे चल रहे हैं
रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के मोहन कुमार लोधी को अब तक 29726 वोट मिले हैं, जबकि गठबंधन उम्मीदवार नसीर अहमद खान के खाते में 41693 वोट आए हैं। बहुजन समाज पार्टी के अब्दुल मुस्तफा हुसैन को 3982 मिले हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।
साल 2017 के नतीजों पर नज़र दौड़ाएं तो दिखाई पड़ता है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी की एक तरफा जीत हुई थी। क्योंकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नसीर अहमद खान को 87 हजार 400 वोट मिले थे। बहुजन समाज पार्टी के अली यूसुफ अली को 53 हजार 24 वोट मिले थे। बीजेपी उम्मीदवार मोहन कुमार लोधी को 50 हजार 954 वोट मिले थे।