Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: बिजनौर में फिर जीतेगी बीजेपी या सपा को मिलेगी सफलता, जानें किसका पलड़ा है भारी

UP Election 2022: बिजनौर में फिर जीतेगी बीजेपी या सपा को मिलेगी सफलता, जानें किसका पलड़ा है भारी

उत्तर प्रदेश की बिजनौर विधानसभा सीट पर इस बार बेहद अहम मुकाबला है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट से सुचि मौसम चौधरी मैदान में हैं जबकि समाजवादी पार्टी से नीरज चौधरी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने रूचि वीरा को चुनाव मैदान में उतारा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 12, 2022 18:06 IST
Suchi Mousam Chaudhary, BJP- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK Suchi Mousam Chaudhary, BJP

Highlights

  • सुचि मौसम चौधरी को बीजेपी ने फिर दिया टिकट
  • नीरज चौधरी समाजवादी पार्टी से ताल ठोक रहे हैं
  • रुचि वीरा बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं

UP Election 2022: बिजनौर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक पर भरोसा जताया है और सुचि मौसम चौधरी को टिकट दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी से नीरज चौधरी ताल ठोक रहे हैं जबकि बीएसपी ने रूचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है। राम मंदिर आंदोलन के बाद से ही इस सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते बीजेपी को यहां कड़ी चुनौती मिल सकती है। 

2014 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया था जबकि 2017 में भगवा लहर में एक बार फिर यह सीट बीजेपी के खाते में आ गई। 2017 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुचि मौसम चौधरी को कुल 105548 वोट मिले और वह चुनाव जीत गईं । उन्होंने समाजवादी पार्टी की रुचि वीर को करीब 27 हजार वोटों से हरा दिया था।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का चुनाव 3 मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement