![UP Election 2022](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Bareilly Cantt Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती में बरेली कैंट विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी के संजीव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन को हरा दिया।
बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया था।
2017 के नतीजों से तुलना करें तो उस समय बीजेपी उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को 88 हजार 441 वोट हासिल हुए थे। वहीं, मुजाहिद हसन खान को 75 हजार 777 वोट मिले थे। बीएसपी उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को 14 हजार 239 वोट मिले थे। आरएलडी उम्मीदवार अतुल सक्सेना को 819 वोट मिले थे।