Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने बसपा पर दिया बड़ा बयान

UP Election 2022: बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने बसपा पर दिया बड़ा बयान

पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले राजभर इस बार का चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 01, 2022 16:57 IST
UP Election 2022, UP Election News, UP Election Om Prakash Rajbhar, Om Prakash Rajbhar
Image Source : PTI FILE SPSP Supremo Om Prakash Rajbhar.

Highlights

  • पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले राजभर इस बार का चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रहे हैं।
  • चुनाव के लिए इन दिनों पूर्वांचल में धुआंधार प्रचार कर रहे राजभर ने दावा किया कि लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है।
  • राजभर ने कहा कि सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के इच्छुक लोगों को बीएसपी के लिए मतदान नहीं करना चाहिए।

मुबारकपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों का फैसला गृह मंत्री अमित शाह के कक्ष में होता है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मदद करने के मकसद से ही चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बार-बार बुलडोजर से संबंधित बयान देने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनके बुलडोजर को पोकलैंड (मशीन) पर रखा जाएगा और वापस उनके घर भेज दिया जाएगा।’

‘सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा’

राजभर की पार्टी का राजभर समुदाय के बीच अच्छा असर माना जाता है। पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले राजभर इस बार का चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रहे हैं। चुनाव के लिए इन दिनों पूर्वांचल में धुआंधार प्रचार कर रहे राजभर ने दावा किया कि लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है और सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद किसी परिस्थिति में वह बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं तो उन्होंने दावा किया ‘बीजेपी के लोग सबसे बड़े झूठे हैं। उन्हें नागपुर (RSS हेडक्वॉर्टर) में झूठ बोलने की ट्रेनिंग मिलती है।’

‘लोग कांग्रेस और बसपा का संज्ञान भी नहीं ले रहे हैं’
समाजवादी पार्टी पर आतंकवादियों का साथ देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप पर राजभर ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जब बीजेपी महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन करती है तो ठीक है, लेकिन जब सपा के नेतृत्व वाला गठबंधन मुसलमानों की बात करता है तो वह गलत है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या बसपा जैसी पार्टियां सपा की अगुवाई वाले गठबंधन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं क्या कहूं? लोग कांग्रेस और बसपा जैसे दलों का संज्ञान भी नहीं ले रहे हैं।’

‘भाजपा की जीत के लिए चुनाव लड़ रही है बसपा’
राजभर ने बसपा पर भाजपा की जीत के लिए चुनाव लड़ने का आरोप लगाया और दावा किया कि मायावती की पार्टी के उम्मीदावारों का फैसला गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से और उनके कक्ष में किया जाता है और सिर्फ इतना फर्क है कि इन उम्मीदवारों को बसपा का चुनाव चिन्ह मिलता है। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के इच्छुक लोगों को बसपा के लिए मतदान नहीं करना चाहिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोग इस बार आवारा पशुओं और बेरोजगारी के मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं।

योगी के 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत बयान पर भी बोले राजभर
राजभर ने कहा कि सपा-सुभासपा गठबंधन की ओर से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सेवा देने और सरकार बनने के 6 महीनों के भीतर जाति आधारित जनगणना कराने के वादे जैसे कई और मुद्दे भी महत्वपूर्ण हैं। गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राजभर ने कहा, ‘लोगों को हम पर भरोसा है। हम उनके अधिकारों के बारे में बात कर रहे हैं और इसलिए लोग हमारे साथ हैं।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत’ वाले बयान को लेकर राजभर ने कहा, ‘हम 85-15 की बात करते हैं।’

‘पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा’
राजभर ने दावा किया कि बलिया, मऊ, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ जैसे जिलों में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत पूर्वांचल में 3 मार्च और 7 मार्च को अंतिम दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement