UP election में Anupriya Patel ने India TV के Chunav Manch 2022 में कहा कि यूपीए में माहौल एनडीए के पक्ष में है। हम बीजेपी के पुराने सहयोगी हैं। बीजेपी—अपना दल के प्रयोग को यूपी की जनता ने पसंद किया है। अपना दल बीजेपी की पुरानी सहयोगी पार्टी है। चुनाव के ठीक पहले लोग पार्टी बदलते हैं तो इसका मैसेज जनता पर अच्छा नहीं जाता है। चुनाव के ठीक पहले ऐसे निर्णय लेने से आम जनमानस में ये मैसेज जाता है कि उनके हितों की बजाय नेता अपने हितों के कारण पार्टी बदलते हैं। जनता अपनी चॉइस पर चुनाव में मोहर लगाती है। हमारे पिछले तीन प्रयोग साथ मिलकर लड़ने में सफल रहे और इस बार चौथी बार हम फिर यह प्रयोग कर रहे हैं और एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिलना 27 की तपस्या का फल
अनुप्रिया ने कहा कि 1995 में मेरे पिताजी ने मेरी पार्टी अपना दल का गठन किया। इतने वर्षोें की त्याग और तपस्या का प्रतिफल है कि हमें गरीब और पिछड़े लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। बीजेपी और अपना दल पिछड़ों के हितों के लिए काम कर रही है। मोदी सरकार ने आरक्षित और पिछड़ा वर्ग के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। हमारी पार्टी भी लगातार पिछड़े वर्ग के लिए समाज के दबे—कुचले वर्ग के व्यापक हितों की बात करती आई है। इसलिए बीजेपी और हमारे विचार एक हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने अखिलेश राज को भी देख लिया है उनके 400 सीटों के दावे की जनता हवा निकाल देगी।