Amroha Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य की अमरोहा सीट पर भी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामसिंह सैनी को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महबूब अली ने हरा दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, महबूब अली ने बीजेपी उम्मीदवार को 71,036 वोटों के अंतर से मात दी है।
उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। इस सीट पर पिछले लगातार तीन विधानसभा चुनाव से सपा स्पष्ट रूप से जीतती आ रही है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में महबूब अली ने जीत हासिल की थी। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में यह सीट आती है। 2017 में अमरोहा में कुल 37.10 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में समाजवादी पार्टी से महबूब अली ने बहुजन समाज पार्टी के नौशाद अली को 15042 वोटों के मार्जिन से हराया था।
1977 से 2017 तक हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी 3 बार तो बीजेपी 2 बार यह सीट जीती है। इस तरह जीत का प्रतिशत क्रमश: 60 और 40 का है।