Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: अमित शाह ने कहा- योगी ने 2 हजार करोड़ रुपये की जमीन बुलडोजर घुमाकर खाली करा दी

UP Election 2022: अमित शाह ने कहा- योगी ने 2 हजार करोड़ रुपये की जमीन बुलडोजर घुमाकर खाली करा दी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘हमने तय किया है कि बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे, इसके लिए मोदी जी बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर लेकर आए हैं। पहले बुंदेलखंड में लोग छर्रे की गोलियां बनाई जाती थीं लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में गोले बनाने का काम होगा जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर देगा।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 14, 2022 17:40 IST
Amit Shah
Image Source : TWITTER/@BJP4INDIA Amit Shah 

Highlights

  • चित्रकूट के विकास के लिए चित्रकूट धाम विकास परिषद बनाई गई- अमित शाह
  • उप्र में बुआ-भतीजे की सरकारों ने अर्थव्यवस्था खत्म करने का कार्य किया- शाह

झांसी (उत्तर प्रदेश): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा)के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पांच साल के शासन में गरीबों की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष यहां मऊरानीपुर में भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल में अखिलेश के गुंडों ने सरकारी और प्रदेश के गरीबों की जमीन पर कब्जा किया लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया।’’ 

अमित शाह ने लोगों से कहा कि अखिलेश ने अपने परिवार के 45 सदस्यों को पांच साल में अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का कार्य किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव उप्र के मुख्यमंत्री रहे जबकि 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘हमने तय किया है कि बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे, इसके लिए मोदी जी बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर लेकर आए हैं। पहले बुंदेलखंड में लोग छर्रे की गोलियां बनाई जाती थीं लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में गोले बनाने का काम होगा जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर देगा।’’ उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने बुंदेलखंड के जल संकट को ठीक से समझा और इसके समाधान की पहल की। 

शाह ने कहा कि उप्र में पांच प्रदर्शनी केंद्र बनने वाले हैं और इनमें से एक बुंदेलखंड में बनेगा तथा कानपुर के अंदर मेगा लेदर पार्क बनेगा जिससे चमड़े के कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में दो आईटी पार्क बनाने के लिए भी भाजपा की सरकार ने सोचा है। शाह ने कहा, ‘‘उप्र में बुआ-भतीजे की सरकारों ने अर्थव्यवस्था खत्म करने का कार्य किया लेकिन भाजपा ने उप्र की सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाने का कार्य किया। अगले पांच साल में उप्र एक नंबर पर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां के मतदाताओं को तय करना है कि देश का विकास करने वाली नरेंद्र मोदी जी वाली पार्टी चाहिए या परिवार का विकास करने वाली पार्टी चाहिए।’’

शाह ने लोगों से सवाल पूछा कि किस पार्टी को वोट देना चाहते हो। भाजपा के पक्ष में सकारात्मक जवाब मिलने पर उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू, उनके बाद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आगे कौन गांधी- ये भला कर सकते हैं क्‍या।’’ 

अमित शाह ने कहा कि, चित्रकूट के विकास के लिए चित्रकूट धाम विकास परिषद बनाई गई। 1,000 साल से बुंदेलखंड अकालग्रस्त क्षेत्र रहा है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ने तो अटल जी के समय ही सारा विकास कर लिया था। बुंदेलखंड में 4,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा बनने वाली है। नहरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाकर पूरे बुंदेलखंड की बिजली की समस्या को समाप्त किया जाएगा।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उप्र में मुलायम सिंह यादव ने बेटे (अखिलेश यादव) को कुर्सी पर बैठा दिया और पूरे यूपी का ‘बंटाधार’ हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने पांच साल में गुंडा और माफिया से जमीन पर कब्जा कराने का काम कराया।’’ अमित शाह ने रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र किया और कहा कि मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक के दांत खट्टे करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की इस बुंदेलखंड भूमि ने पूरे देश में देशभक्ति और बलिदान का उदाहरण पेश किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement