उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर इलाहाबाद साउथ की सीट चर्चा में है। पिछले चुनावों में यहां बीजेपी की शानदार जीत हुई थी। अब यहां समाजवादी पार्टी भी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। यही वजह है कि अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी पर तंज कस रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने इस बार रईस चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है। उनकी गिनती इस इलाके के दिग्गजों में होती है। यही वजह है कि सपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी चुना है। कांग्रेस के लिए अल्पना निषाद चुनाव मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने अल्ताफ अहमद को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' चुनाव मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी ने देवेंद्र मिश्रा को टिकट दिया है।
2017 में बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। गुप्ता को 93 हजार 11 वोट मिले थे। समाजवादी पार्टी के हाजी परवेज़ को 64 हजार 424 वोट मिले थे और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। बहुजन समाज पार्टी के मशूक खान को 12 हजार 162 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर थे।