Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: अखिलेश का दावा- योगी ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया

UP Election 2022: अखिलेश का दावा- योगी ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया

अखिलेश ने योगी पर हमले जारी रखते हुए कहा "हारने वाला पहलवान ही खिसियाता है। आपने बाबाजी की शक्ल देखी है। बताइए उस पर 12 बज गए कि नहीं। अब तो गोरखपुर वाले भी उनके लिए एक गाना गाने लगे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 21, 2022 21:15 IST
Akhilesh Yadav and Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI Akhilesh Yadav and Yogi Adityanath

Highlights

  • अखिलेश ने किया यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय का दावा
  • हारने वाला पहलवान ही खिसियाता है। आपने बाबाजी की शक्ल देखी है: अखिलेश

हरदोई/अमेठी (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सामान गोरखपुर ले जाने के लिए पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है और 11 मार्च का हवाई टिकट भी खरीद लिया है। अखिलेश ने हरदोई के संडीला में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा और कहा "अभी सुनने को मिला है कि हमारे मुख्यमंत्री ने पीएम को बुलाया है। पीएम का मतलब पैकर्स एंड मूवर्स से है जो लोग घर का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं।"

उन्होंने योगी पर हमले जारी रखते हुए कहा "हारने वाला पहलवान ही खिसियाता है। आपने बाबाजी की शक्ल देखी है। बताइए उस पर 12 बज गए कि नहीं। अब तो गोरखपुर वाले भी उनके लिए एक गाना गाने लगे हैं। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री ने जब से उन्हें पैदल किया तब से वह लगे थे कि हम कहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन जनता ने उन्हें अपने घर गोरखपुर भेज दिया और सुनने में आया है कि उन्होंने 11 तारीख का हवाई जहाज का टिकट भी खरीद लिया है।"

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा "भाजपा के लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि इनके खिलाफ जनता में 440 वोल्ट का करंट चल रहा है। आपने इनके बयान देखे होंगे जिन नेताओं की भाषा बदली है, वे जनता का समर्थन नहीं पा रहे हैं और इस बार जनता ने इनकी खड़ी कर दी है खटिया, इसीलिए इनके बयान आ रहे हैं घटिया।"

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा परिवारवाद और गुंडाराज फैलाने और आतंकवाद को प्रश्रय देने के आरोप लगाकर सपा पर काफी हमलावर है। अखिलेश ने रविवार को एक ट्वीट कर साइकिल के महत्तव को भी बताया। उन्होंने कहा,''खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकिल,सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकिल, महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकिल, साइकिल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है।''

गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में एक जनसभा में कहा था, जितने भी धमाके हुए सब समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर रखकर किये गये और मैं हैरान हूं कि उन्होंने (आतंकियों) साइकिल को क्‍यों पसंद किया, 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था, संकट मोचन मंदिर में धमाका किया गया, कैंट रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया और तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।'' अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी करारा हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी का कोई भरोसा नहीं कि वह कब किससे जा मिलें। उन्होंने बसपा के चुनाव निशान हाथी का जिक्र करते हुए कहा, "जो हाथी पर बैठे हैं, वे कहीं भी जा सकते हैं क्योंकि उनके गुरु भाजपा में बैठे हैं।"

अखिलेश ने दावा किया "हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं। हमने पहले और दूसरे चरण में ही शतक लगा दिया है और तीसरे, चौथे में दूसरा शतक लग जाएगा। बाकी जितने चरण बचेंगे उनमें समाजवादी पार्टी और गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहा है। इस बार जनता इस बात को लेकर खुद में होड़ कर रही है कि किस चरण में भाजपा को ज्यादा बुरी तरह से हराया जाए।" सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर किसानों से छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन वह झूठा साबित हुआ। उल्टे सरकार ने किसानों की खाद की बोरी से पांच किलो खाद चोरी कर ली।

उन्होंने शिक्षामित्रों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार ने ही उनकी सबसे ज्यादा मदद की थी लेकिन पिछले चुनाव में वे भी भाजपा के बहकावे में आ गए थे और सपा की दोबारा सरकार बनी तो शिक्षामित्रों को स्थाई नौकरी दी जाएगी। अखिलेश ने लोगों का आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है। यह न सिर्फ इस राज्य का भाग्य बदलेगा बल्कि किसानों और नौजवानों की किस्मत भी बदलेगा। भाजपा ने लगातार झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया जबकि समाजवादियों ने हमेशा जनता के लिए काम करके दिखाया है।

इससे पहले, सपा गठबंधन के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बसपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी के उम्मीदवार गृह मंत्री अमित शाह के यहां तय होते हैं और बसपा दफ्तर में उन्हें चुनाव चिन्ह दिया जाता है। उन्होंने जनता से कहा कि बसपा को वोट देकर वह उसे बर्बाद ना करे। अमेठी में एक अन्य जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि यह देश को बचाने का चुनाव है समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तत्काल जनता से किये गए वादे को पूरा करने का काम करेगी। यादव अमेठी जिले के मुबारकपुर(जगदीशपुर) मे एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश और देश को बर्बाद करने का काम किया है इसलिए देश और प्रदेश को भाजपा से बचाइए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement