Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP News: भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना

UP News: भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया “वैसे तो नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक का कोई समय तारीख तय नहीं है लेकिन संभावना है कि आगामी 24 मार्च को यह बैठक हो सकती है।”

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 20, 2022 17:58 IST
BJP party flag
Image Source : PTI FILE PHOTO BJP party flag

Highlights

  • विधायक दल की बैठक की डेट बदली
  • 25 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा- सूत्र
  • विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की हुई है ऐतिहासिक जीत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन पहले आगामी 24 मार्च को होने की संभावना है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया “वैसे तो नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक का कोई समय तारीख तय नहीं है लेकिन संभावना है कि आगामी 24 मार्च को यह बैठक हो सकती है।”

प्रदेश भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया “विधायक दल की जो बैठक 21 मार्च को होनी थी वह संभवतः 24 मार्च तक के लिए टल गई है।” पार्टी सूत्रों के मुताबिक 25 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाकर उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement