Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Assembly Election 2022 Phase 1 Voting Updates: पहले चरण में 61 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ

UP Assembly Election 2022 Phase 1 Voting Updates: पहले चरण में 61 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ

पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 11, 2022 7:22 IST
Assembly Election 2022
Image Source : INDIA TV Assembly Election 2022

UP Assembly Election 2022 Phase 1 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा को लेकर पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।  पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं योगी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का भी फैसला पहले चरण के चुनाव में होगा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार हर सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 

 

UP Assembly Election 2022 Phase 1 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 5:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    UP Election 2022: शाम 5 बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ

    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। आगरा में 56.52 फीसदी, अलीगढ़ में 57.25 फीसदी, बागपत में 61.25 फीसदी, बुलंदशहर में 60.57 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 53.48 फीसदी, गाजियाबाद में 52.43 फीसदी, हापुड़ में 60.53 फीसदी, मथुरा में 58.12 फीसदी, मेरठ में 58.23, मुजफ्फरनगर में 62.09 और शामली में 61.75 फीसदी मतदान हुआ है।

  • 3:28 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    UP Election 2022: दोपहर 3 बजे तक 48.24 प्रतिशत मतदान हुआ है

    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 48.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। आगरा में 47.51 फीसदी, अलीगढ़ में 45.91 फीसदी, बागपत में 50.13 फीसदी, बुलंदशहर में 50.84 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 47.25 फीसदी, गाजियाबाद में 43.10 फीसदी, हापुड़ में 51.63 फीसदी, मथुरा में 48.91 फीसदी, मेरठ में 47.74, मुजफ्फरनगर में 52.17 और शामली में 53.13 फीसदी मतदान हुआ है।

  • 1:58 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 35.03% मतदान

    यूपी में वोटिंग का पहला चरण जारी है। दोपहर एक बजे तक 35.03% मतदान हो चुका है। हापुड़ जनपद में 40.12% मतदान हो चुका है।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बागपत में 1 बजे तक कुल 37.91% मतदान

    बागपत में 1 बजे तक कुल 37.91% मतदान हुआ। बागपत जिले में छपरौली विधानसभा में 37.25%,बडौत विधानसभा में 38.48% और बागपत विधानसभा में 38% मतदान हुआ।

  • 1:49 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    आगरा में 1 बजे तक 35.2% और मेरठ विधानसभा सीटों पर 34% वोट डले

    आगरा में 1 बजे तक 35.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मेरठ में एक बजे तक सातों विधानसभा सीट के लिए 34% मतदान हुआ है।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    यूपी में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 40.12% मतदान हापुड़ जनपद में

    जनपद हापुड की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें धौलाना में 43.2%, हापुड़ में 37.9%, 38.8% हुआ मतदान।

  • 1:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने किया मतदान

  • 12:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आगरा: EVM मशीनों को लेकर शिकायतों को दूर किया गया

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मथुरा जनपद में 2225 बूथ और 1103 मतदान केंद्रों पर मतदान

  • 12:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

  • 12:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लखनऊ में नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों की निगरानी

  • 12:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गाजियाबाद में बीजेपी एमपी जनरल वी. के. सिंह ने मतदान किया

  • 11:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान

    आगरा - 20.42%, अलीगढ़ - 17.91%, बागपत - 22.77%, बुलंदशहर - 21.62%, गौतम बुद्ध नगर - 18.43%, गाजियाबाद - 17.26%, हापुड़ - 22.08%, मथुरा - 20.39%, मेरठ - 18.92%, मुजफ्फरनगर - 22.56%, शामली - 22.84% मतदान

  • 11:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बागपत में 11 बजे तक कुल 22.77% मतदान

    छपरौली विधानसभा में 21.50%, बडौत विधानसभा में 24.16%,, बागपत विधानसभा में 22.66% मतदान हुआ ।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बुलंदशहर में 11:00 बजे तक 21.62 % मतदान

    सिकंदराबाद-21.79%., बुलंदशहर 20.57%., स्याना 21.39%., अनूपशहर 21.15%., खुरजा 24.33 % वोटिंग

  • 11:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हापुड़ 11 बजे तक कुल 22.8% वोटिंग

    हापुड़ जनपद 3 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 22.8 फीसदी वोटिंग हुई।  धौलाना में 22.5%., हापुड़ 22.4%. और गढ़ में 23.5% हुआ मतदान..

  • 10:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रैली में व्यस्त होने के चलते जयंत चौधरी वोट डालने नहीं जाएंगे

  • 10:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा में किया मतदान

  • 10:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा सांसद भोला सिंह ने बुलंदशहर में किया मतदान

  • 10:40 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    वोट नहीं डालेंगे जयंत चौधरी

    RLD चीफ जयंत चौधरी इस चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। क्योंकि आज वह एक रैली में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई-

    आगरा में 7.53 प्रतिशत, अलीगढ़ में 8.26 प्रतिशत, बागपत में 8.93 प्रतिशत, बुलंदशहर में 7.51 प्रतिशत, गौतम बुद्ध नगर में 8.33 प्रतिशत, गाज़ियाबाद में 7.37 प्रतिशत, हापुड़ में 8.20 प्रतिशत, मथुरा में 8.30 प्रतिशत, मेरठ में 8.44 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 7.50 प्रतिशत, शामली में 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी को मिलाकर देखें तो औसतन 7.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    मेरठ के दुर्गाबाड़ी में 20 मिनट के लिए रुका मतदान

    मेरठ के दुर्गाबाड़ी में 20 मिनट के लिए मतदान ईवीएम मशीन में आई खराबी की वजह से रोकना पड़ा। ईवीएम ठीक करने के बाद फिर मतदान शुरू हो गया।

  • 9:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी वोटिंग हुई है।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा ने शामली में मतदान किया

  • 9:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग लोगों ने मतदान किया

  • 9:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बागपत में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे

  • 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आगरा के खेरागढ़ में बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने किया मतदान

  • 9:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मथुरा में मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार करते लोग

  • 8:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अलीगढ़ में वोटिंग जारी

  • 8:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कई जगहों पर EVM मशीन खराब होने की शिकायतें

  • 8:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शामली में मतदाताओं की लंबी कतार

  • 8:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कैराना में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

  • 8:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव-श्रीकांत शर्मा

  • 8:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आगरा के खेरागढ़ में वोटिंग जारी

  • 8:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जेवर में वोटिंग जारी

  • 8:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हापुड़ में लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

  • 8:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मथुरा में वोटिंग जारी

  • 8:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के गोवर्धन मंदिर में पूजा की

  • 8:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

  • 8:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने की बड़ी संख्या में मतदान की अपील

  • 8:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गाजियाबाद के मतदाताओं में दिखा उत्साह

  • 7:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुजफ्फरनगर में मतदाताओं की लंबी कतार

  • 7:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेरठ में वोटिंग जारी

  • 7:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हापुड़ में वोटिंग जारी

  • 7:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें-अमित शाह

  • 7:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कैराना में वोटिंग के लिए सुबह से लाइन में लगे लोग

  • 7:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नोएडा सेक्टर 27 में मतदान

  • 7:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी में पहले चरण की वोटिंग शुरू

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग का काम शुरू हो गया है और शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी। 

  • 7:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

  • 6:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

  • 6:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले चरण में योगी सरकार के नौ मंत्रियों की परीक्षा

     पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के नौ मंत्रियों के परफारमेंस की परीक्षा होगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 58 में से 53 सीटों पर जीत मिली थी। 

  • 6:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग

    पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement