Tumkur Rural Constituency Election: तुमुकुर ग्रामीण विधानसभा सीट कर्नाटक की अहम विधानसभा सीट है। यह बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। तुमुकुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने के आसार हैं। यह सीट कर्नाटक के तुमुकुर जिले में आती है । 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जेडीएस को जीत मिली थी।
2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बी सुरेश गौड़ा पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने जीएस शणमुखप्पा यादव को और जेडीएस ने डीसी गौरी शंकर को टिकट दिया है।
2018 में जेडीएस के गौरी शंकर को मिली थी सफलता
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीएस उम्मीदवार डीसी गौरी शंकर ने बीजेपी के बी सुरेश गौड़ा को 5,640 वोटों के अंतर से हरा दिया था। डीसी गौरी संकर को कुल 82,740 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के बी सुरेश गौड़ा को 77,100 वोट मिले थे। कांग्रेस के आरएस रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। 224 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत पाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी।