Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Tripura Election Result: 'गांधी परिवार को आने की जरूरत नहीं', अगरतला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने कही ये बात

Tripura Election Result: 'गांधी परिवार को आने की जरूरत नहीं', अगरतला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने कही ये बात

त्रिपुरा की अगरतला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप राय बर्मन ने कहा, 'गांधी परिवार को यहां आने की जरूरत नहीं है, अभी तो ईवीएम खुल रहा है।' बता दें कि बर्मन इस सीट से 6 चुनाव जीतते आए हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 02, 2023 8:52 IST, Updated : Mar 02, 2023 11:00 IST
Sudip Roy Burman
Image Source : TRIPURA.GOV.IN सुदीप रॉय बर्मन

Tripura Election Result: त्रिपुरा की अगरतला सीट काफी अहम मानी जाती है, इसलिए इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। यहां 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी और आज चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इस बीच अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप राय बर्मन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'गांधी परिवार को यहां आने की जरूरत नहीं है, अभी तो ईवीएम खुल रहा है।'

अगरतला में किसके बीच टक्कर?

अगरतला सीट पर सीपीएम-कांग्रेस म‍िलकर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस के कद्दावर नेता सुदीप रॉय बर्मन गठबंधन प्रत्‍याशी के रूप में यहां से ताल ठोक रहे हैं। वहीं बीजेपी से पाप‍िया दत्‍ता उनके मुकाबले में हैं। इसके अलावा इस सीट पर निर्दलीय के रूप में गौतम देब, मंगल म‍िया और माल‍िनी देबबर्मा चुनावी मैदान में हैं। आरपीआई (ए) ने अरनब रॉय पर दांव खेला है। 

पिछले चुनाव में क्या हुआ था?

सुदीप रॉय बर्मन 1998 से 2022 तक के सभी 6 चुनाव जीतते आए हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि कांग्रेस का पलड़ा इस सीट पर भारी है। हालांकि बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरने पापिया दत्ता, बर्मन को टक्कर दे सकते हैं। बता दें कि इस सीट को सीपीएम ने गठबंधन की वजह से कांग्रेस के लिए छोड़ दिया था। 

2018 में बीजेपी से चुनाव लड़े थे सुदीप रॉय बर्मन

सुदीप रॉय बर्मन 1998 से कभी चुनाव नहीं हारे। साल 2018 में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर सीट जीते थे। उन्होंने पूर्वोत्तर में पार्टी की किस्मत को पुनर्जीवित करने के लिए एक और प्रयास करने के लिए भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली: JNU में नया नियम लागू, धरना दिया तो होगा 20 हजार रुपए का जुर्माना, हिंसा करने पर रद्द होगा एडमिशन

अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी ज्यादा थी भूकंप की तीव्रता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement