Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गोवाः 'हर महीने महिलाओं को 5000 रुपये देंगे, अगर सत्ता में आए तो', TMC का ऐलान

गोवाः 'हर महीने महिलाओं को 5000 रुपये देंगे, अगर सत्ता में आए तो', TMC का ऐलान

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी ने घोषणा की है कि यह गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Written by: Bhasha
Published : December 11, 2021 16:26 IST
TMC प्रमुख ममता बनर्जी
Image Source : PTI TMC प्रमुख ममता बनर्जी

Highlights

  • TMC ने गोवा में महिला वोटरों को लुभाने के लिए किया ऐलान!
  • 'सत्ता में आए, तो महिलाओं को हर महीना देंगे 5 हजार रुपये'
  • गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी TMC

पणजी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शनिवार को गोवा में महिलाओं के लिये सीधे नगद हस्तांतरण योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अगर सत्ता में आती है तो इस योजना को लागू किया जायेगा और इसके तहत महिलाओं को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे। तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने बताया कि इस योजना का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ रख गया है। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर की एक महिला को हर महीने पांच हजार रुपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किये जायेंगे ताकि महंगाई से निपटने में उन्हें मदद मिले। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जल्दी ही योजना के लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण शुरू करेगी। इस कार्ड में एक पहचान संख्या होगी और तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इसका कार्यान्वयन शुरू हो जायेगा। 

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी ने घोषणा की है कि यह गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तृणमूल कांग्रेस की गोवा की सह प्रभारी महुआ ने कहा, ‘‘प्रदेश के साढे तीन लाख घरों की महिलाओं को गृहलक्ष्मी योजना में शामिल किया जायेगा और अधिकतम आय की व्यवस्था इस योजना पर लागू नहीं होगी जो भाजपा सरकार की मौजूदा गृह आधार योजना में शामिल है।" 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा योजना के तहत गोवा में महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीना दिया जा रहा है और इसमें केवल डेढ़ लाख घरों को कवर किया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि अगर विधनसभा चुनाव के बाद पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को मिलने वाली इस राशि में एक हजार रुपये की बढोत्तरी कर इसे 2500 रूपये कर दिया जायेगा। 

शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement