Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा यह बजट: योगी आदित्यनाथ

भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा यह बजट: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम बजट में जल जीवन मिशन के तहत 8.7 करोड़ परिवारों को हर घर नल योजना से कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : February 01, 2022 21:31 IST
Yogi Adityanath, Yogi Adityanath on Budget, Yogi Adityanath Budget 2022
Image Source : PTI FILE उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ।

Highlights

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा।
  • यह बजट 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के पीएम के लक्ष्य की प्राप्ति में भी मददगार साबित होगा: योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर आगे ले जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को साकार करने वाले सर्वसमावेशी व प्रगतिशील यूनियन बजट : 2022-23 का स्वागत करता हूं। यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा।’

‘यूपी के युवाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा’

योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट : 2022-23 में महिलाओं के उन्नयन हेतु ‘मिशन शक्ति’ के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों को व्यापकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है और यह महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि देश की सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्‍य उत्तर प्रदेश है और आज केंद्रीय बजट में युवाओं को 60 लाख नौकरियां देने की घोषणा हुई है, इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

‘आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट’
योगी ने कहा कि बजट में राज्यों को 50 साल तक बिना ब्याज के कर्ज, केन-बेतवा लिंक परियोजना लागू करना, 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने जैसी घोषणा भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। बीजेपी मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, योगी ने कहा कि कोविड के दौरान आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला और देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में यह बढ़ाने वाला है यह बजट।

बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने और क्या-क्या कहा
बयान के अनुसार, बजट में खासतौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसानों के उन्नयन और किसानों की आय दोगुनी करने की लक्ष्य प्राप्ति, किसानों की मांग को पूरा करता है। साथ ही 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य की प्राप्ति में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की एक जिला, एक उत्पाद योजना के तर्ज पर नई शुरू होने वाली एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना का लाभ भी स्थानीय लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम बजट में जल जीवन मिशन के तहत 8.7 करोड़ परिवारों को हर घर नल योजना से कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement