गुजरात में चुनावी मंच सज चुका है। इस मंच पर सभी पार्टियों के नेता कतार में खड़े हो गए हैं। वोटरों को कैसे प्रभावित किया जाए, इससे लेकर राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े दावें कर रही है। बीजेपी जो अभी गुजरात का कमान संभाले हुई है। वो वापस आने के लिए लगातार चुनावी सभाएं आयोजित कर रही है। ये चुनाव बीजेपी के लिए अहम क्योंकि पीएम मोदी का घर गुजरात है। ऐसे में बीजेपी कोई भी गलती नहीं करेगी। साल 2017 में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई थी। इस बार बीजेपी दावा कर रही है कि भारी मतों से जीत होगी लेकिन गुजरात का चुनाव इस बार का तोड़ा अगल होने वाला है। इस बार मैदान में आम आदमी पार्टी भी है तो ऐसे में बीजेपी की किरकिरी हो रही है
आप कर रही है किरकिरी
वहीं आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में चुनावी दौरा कर रहे हैं। वो गुजरात की जनता को दिल्ली की मॉडल का सपना दिखा रहे हैं। आप की सभी सीटों पर नजर बनी हुई की इस बार गुजरात में अच्छा-खासा सीट निकालना है और जीत दर्ज करना है। बीजेपी भी 2017 में जीती हुई सीटों पर नजर लगाए हुए कि उन सीटों को फिर कैसे भी करके जीतना है। अगर हम बात करें ठक्करबापा नगर विधानसभा की ये बीजेपी के लिए काफी खास सीट है।
साल 2017 विधानसभा चुनाव पर एक नजर
पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के उम्मीदवार काकडीया वल्लभभाई गोबरभाई ने कांग्रेस के बाबुभाईमावजीभाई मांगुकीया को हराया था। गोबरभाई को 88,124 मत प्राप्त हुए थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी को 54,036 वोट मिला था। दोनों के बीच मार्जिन की बात करे तो 34,088 की थी। आपको बता दें कि ठक्करबापा नगर विधानसभा सीट गुजरात के अहमदाबाद जिले में पड़ता है।
इस बार कौन हैं मैदान में?
इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तरफ से विजय कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के तरफ से कंचनबने राडिया को टिकट दिया गया है तो वहीं आप से संजय मोरी चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात में दो चरणों में मतदान होने जा रहा है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।