Highlights
- 19 फरवरी को हुए चुनाव में 60.70 फीसदी मतदान हुआ था
- तमिलनाडु में सभी निकाय चुनाव एक ही चरण में करवाए गए थे
- कुल 21 कॉर्पोरेशन, 138 निकाय, 490 पंचायत, 649 शहरी निकाय सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग हुई
तमिलनाडु में नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। अब सामने आए रुझान में सत्तारूढ़ DMK जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। वेल्लोरे में DMK ने 14 वार्ड पर जीत का परचम लहरा दिया है। वहीं, AIADMK को अभी 4 वार्ड पर जीत हासिल हुई है। AMMK 1 वार्ड और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीत ली हैं। इसके अलावा DMK ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन में अब तक 5 वार्डों पर जीत हासिल कर ली है।
वहीं, पार्टी कई अन्य सीटों पर आगे चल रही है। 19 फरवरी को हुए चुनाव में 60.70 फीसदी मतदान हुआ था। तमिलनाडु में सभी निकाय चुनाव एक ही चरण में करवाए गए थे। कुल 21 कॉर्पोरेशन, 138 निकाय, 490 पंचायत, 649 शहरी निकाय सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग हुई थी। चुनाव के बाद मतगणना के पूरे इंतज़ाम किए गए थे। अब तक सामने आए रुझानों में DMK का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, कोयंबटूर और सलेम कॉरपोरेशन में भी डीएमके लीड कर रही है। ये बड़ी बात है क्योंकि ये पूरा इलाका AIADMK का गढ़ माना जाता था। इसमें भी अब DMK लीड कर रही है। DMK ने चेन्नई के 1, 2, 8, 9, 16, 29, 34, 49, 59, 94, 99, 115, 121, 174, 168 वार्ड पर जीत हासिल कर ली है। निर्दलीय उम्मीदवार राजन ने मंगलवार को माधवराम जोन के वार्ड 23 पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 1,500 वोटों के अंतर से यहां जीत हासिल की है।