Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. सपा नेता ने सीएम योगी की फ्लाइट टिकट बुक कराई, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कहा- सम्भाल कर रखिए

सपा नेता ने सीएम योगी की फ्लाइट टिकट बुक कराई, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कहा- सम्भाल कर रखिए

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीति भी गर्मा गई है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ की चुनाव परिणाम (10 मार्च, 2022) के अगले दिन यानी 11 मार्च की शाम 5 बजकर 5 मिनट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोरखपुर एयरपोर्ट की फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है।

Written by: Gaurav Shukla @gshukla234
Published : January 08, 2022 23:21 IST
सपा नेता ने सीएम योगी की फ्लाइट टिकट बुक कराई, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कहा- सम्भाल कर रखिए
Image Source : INDIA TV सपा नेता ने सीएम योगी की फ्लाइट टिकट बुक कराई, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कहा- सम्भाल कर रखिए

Highlights

  • यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासत गर्मायी
  • सपा नेता ने योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट टिकट बुक कराई
  • यूपी में 7 चरण में होंगे विधानसभा चुनाव

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीति भी गर्मा गई है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ की चुनाव परिणाम (10 मार्च, 2022) के अगले दिन यानी 11 मार्च की शाम 5 बजकर 5 मिनट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोरखपुर एयरपोर्ट की फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है।

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट की टिकट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- '10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसलिए मैंने @myogiadityanath जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है। यह टिकट सम्भाल कर रखिए, क्यूँ कि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।'

जानिए यूपी का चुनाव कार्यक्रम

गौरतलब है कि, भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की है। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। देश के सबसे बड़ी विधानसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी से शुरू होंगे और 7 मार्च तक चलेगा। वहीं मतगणना 10 मार्च, 2022 को होगी। उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। 

15 जनवरी तक रोड शो, साइकिल यात्रा पर लगी रोक

शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के लगते ही रोड शो, पद यात्राओं पर रोक लग गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, साइकिल यात्रा, नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। साथ ही रात आठ बजे के बाद भी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन के लिए केवल पांच लोगों की इजाजत होगी। इस दौरान केवल प्रत्याशी केवल वर्चअल रैली कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविडनियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement