Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश की शिमला विधानसभा सीट चुनाव 2022 की वोटिंग काउंटिंग खत्म हो चुकी है। इस सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा को जीत मिली है। उन्हें कुल 15,576 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी के संजय सूद रहे जिन्हें 12,566 वोट मिले।
पिछले विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाजी
2017 के विधानसभा चुनावों में सीट पर भाजपा के सुरेश भरद्वाज ने 14012 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे नंबर पर 12109 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार हरीष जनारथा रहे थे। सीपीएम के संजय चौहान को 3047 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी 2680 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे थे। इसी सीट पर एक और निर्दलीय उम्मीदवार विरेंद्र कुमार को 119 वोट मिले थे, जो पांचवे नंबर पर रहे थे। स्वाभिमान पार्टी से डॉ. किशोरी लाल शर्मा को 114 वोट पड़े थे। इसके अलावा इस सीट पर 322 नोटा पड़े थे।